
anupam kher
Anupam Kher pay tribute to Satish Kaushik: सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च, 2023 को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। 9 मार्च की शाम उनका अंतिम संस्कार करीब 8:30 बजे यारी रोड वर्सोवा के श्मशान भूमि में किया गया। इस खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था। एक्टर के फैंस इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे थे। सोमवार को मुंबई में उनके लिए प्रार्थना सभा रखी गई। सतीश के निधन के बाद पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। एक्टर के निधन ने उनके सबसे करीब दोस्त अनुपम खेर को बुरी तरह से तोड़कर रख दिया है। एक बार फिर अनुपम खेर एक्टर को याद कर भावुक हो गए हैं। उन्होंने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है।
सोमवार को उनके परिवार ने दिवंगत एक्टर-निर्देशक के लिए प्रार्थना सभा और पगड़ी समारोह का आयोजन किया था। इस दौरान उनके दोस्तों और शुभचिंतकों ने इस मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विद्या बालन, अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री, डेविड धवन, जावेद अख्तर, बोनी कपूर और कई अन्य कौशिक के घर पहुंचे थे। अनुपम खेर ने अब इस प्रार्थना सभा का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की तस्वीर के आगे फूल चढ़ाते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अनुपम खेर को देखकर साफ जाहिर है कि वो अपने दोस्त के जाने से कितने दुखी हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में खेर ने ‘इस जिन्दगी के दिन कितने कम है’ गाना लगाया है।
यह भी पढ़ें- कोरोना की चपेट में आईं एक्ट्रेस किरण खेर
अनुपम खेर ने इस वीडियो के साथ लिखा- 'जा!!! तुझे माफ़ किया! मुझे अकेला छोड़ कर जाने के लिए!! मैं तुझे लोगों की हंसी में जरूर खोजूंगा। । लेकिन हर दिन हमारी दोस्ती की कमी खलेगी! अलविदा मेरे दोस्त। तेरा फेवरेट गाना लगाया है बैकग्राउंड में। तू भी क्या याद करेगा।'
इस पोस्ट को देखने के बाद फैन्स भी भावुक हो गए। एक ने लिखा- दोस्त हो तो ऐसा।
एक ने कहा- बहुत इमोशनल है सर। इसे कहते हैं सच्ची दोस्ती और प्यार। हमेशा सलामत रहें।
एक ने कहा- हम इंडस्ट्री के इस नायाब हीरे को बहुत याद करने वाले हैं।
एक ने कहा- अनुपम सर आप सच्चे दोस्त हो। सतीश जी की आत्मा जहां कहीं भी होगी। आपको देखकर बहुत खुश हो रही होगी।
प्रेयर मीट में अनुपम सतीश की पत्नी शाही कौशिक और उनकी 10 साल की बेटी वंशिका कौशिक के बगल में खड़े थे। प्रार्थना सभा समाप्त होने के बाद अनुपम खेर ने सतीश कौशिक की पत्नी शशि और उनकी बेटी वंशिका को मीडिया कर्मियों से भी मिलवाया।
यह भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों से नहीं डरे सलमान खान
Published on:
21 Mar 2023 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
