
anupama dayal life story
अनुपमा दयाल भारत की जानी मानी फैशन डिजाईनर है। बॉलीवुड से लेकर विदेशों तक में उनका अच्छा खासा बोलबाला हैं। अनुपमा दयाल ने अपना लैबल 'अनुपमा' २००४ में लांच किया था और तभी से वो भारत और विदेशों में तरह- तरह के फैशन ईवेन्टस में भाग ले रही हैं। इनकी डिजाइनिंग की philosophy के बारे में कहा जाता है कि वो इंटरनेशनल स्तर की होती है लेकिन टच उसमें भारतीय होता है । उनकी CREATION के बारे में कहा जाता है कि वो प्रकति, इतिहास और आधुनिकता तीनों का ही समागम है। इनके कलेक्शन में Ancient hand printing और needle work देखने को अक्सर मिल जाता है।
अलग- अलग फैशन वीक में उनके काम को काफी सराहा गया है। style.com, JC PENNY साथ ही इनके WINTER COLLECTION को भी LAKME FASHION WEEK जैसे ईवेंट में भी काफी सराहना मिल चुकी है।
अनुपमा के शोहरत का अंदाजा हम इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके स्टोर (‘Anupamaa’) Mélange, Aza, Ogaan, Ffolio, Evoluzione, Bombay Electric, Amethyst के साथ ही कुछ खास जगहों जैसे Europe, Australia, Asia, South America और Middle East में भी उपलब्ध है।
अनुपमा के अगर व्यक्तित्व की बात करे तो बता दें कि अनुपमा बहुत ही आजाद ख्याल की महिला हैं। वो हमेशा ही कहती है कि - 'वो औरतों को लिब्रेट करना चाहती हैं।' बता दें कि अनुपमा के कलेक्शन के दिवानों में करीना कपूर भी शामिल हैं।
अनुपमा भारतीय परिधानों में भी अपने हिसाब से फेरबदल करना चाहती हैं। वो बता भी चुंकी है कि वो बनारसी साड़ियों में भी कुछ बदलाव करना चाहती हैं। उसमें वो कुछ खास टच देकर उसे और भी खूबसूरत बनाना चाहती हैं।
Updated on:
23 Feb 2018 10:23 am
Published on:
22 Feb 2018 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
