
Anurag Kashyap and Taapsee Pannu
नई दिल्ली | फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सेलेब्स के लिए बुधवार का दिन काफी मुश्किल भरा रहा। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Tapsee Pannu), डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap), विकास बहल (Vikas Bahl) और मधु मंटेना के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा। फैंटम फिल्म्स और Kwan टैलेंट हंट कंपनी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। अब आयकर विभाग के सुत्रों की मानें तो अनुराग और तापसी के घर से फोन और लैपटॉप जब्त कर लिया गया है।
तीन दिन तक चलेगा सर्च ऑपरेशन
बुधवार के दिन देर रात तक पुणे में छापेमारी की गई और उसके बाद तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप समेत कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। इन लोगों के सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर फॉरेंसिक लैब भेज दिए गए हैं। तापसी और अनुराग को किसी होटल में रखा गया है जहां उनसे लंबी पूछताछ की गई है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग का सर्च ऑपरेशन लगभग तीन दिन तक चल सकता है।
350 करोड़ रुपये की गड़बड़ी आई सामने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग ने लगभग 30 जगहों की तलाशी ली है। जिन भी लोगों से पूछताछ की जा रही है आयकर विभाग को उनके टैक्स में गड़बड़ी करने को लेकर संदेह है। स्टार्स के द्वारा भरे गए रिटनर्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सही नहीं लग रहे हैं। जिसके बाद ही टैक्स चोरी को लेकर छापेमारी की गई। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा है कि प्रोडक्शन हाउस के शेयर लेन-देन में हेरफेर को लेकर कुछ साक्ष्य मिले हैं। 350 करोड़ रुपये की टैक्स गड़बड़ी भी सामने आई है। एक फेमस अभिनेत्री के नाम पर 5 करोड़ की कैश रिस्पिट भी बरामद की गई है। जिसकी एक प्रेस रिलीज जारी हुई है जिसे कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
बीजेपी पर विपक्ष ने साधा निशाना
बता दें कि तापसी और अनुराग के घर छापेमारी के बाद कांग्रेस और शिवसेना की तरफ से मोदी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि मोदी सरकार ने बदले की भावना के चलते तापसी और अनुराग पर कार्रवाई की है। वहीं शिवसेना की तरफ से भी कुछ ऐसा ही निशाना साधा गया है। गौरतलब हो कि अनुराग कश्यप अक्सर ही मोदी सरकार पर तंज कसते हुए नजर आते हैं। वहीं तापसी पन्नू भी किसानों के समर्थन में कई ट्वीट करती हुई दिखी थीं।
Published on:
04 Mar 2021 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
