नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर अनुष्का की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में जब वह कोई तस्वीर पोस्ट करती हैं तो वह वायरल हो जाती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। इस बीच उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। लेकिन ये तस्वीर उनके लिए काफी खास है। क्योंकि इसे उनके पापा ने क्लिक किया है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने कैप्शन में दी है। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उनके पिता ने कहा था कि वह उनकी फोटो को क्रॉप कर दें लेकिन अनुष्का ने ऐसा नहीं किया।