नई दिल्लीPublished: Mar 12, 2021 09:46:42 am
Shweta Dhobhal
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी 2021 को अपनी बेटी को जन्म दिया था। प्रेग्नेंसी के दौरान से ही अनुष्का और विराट कोहली माता-पिता बनने को लेकर काफी एक्साइटेड नज़र आ रहे थे। वहीं जब उनके घर एक नन्ही परी का जन्म हुआ। तब दोनों ही बेहद खुश नज़र आए। बीते दिन यानी कि 11 मार्च को विरुषका की बेटी वामिका कोहली के जन्म को दो महीने पूरे हो गए हैं। इस खुशी को कपल ने बेहद ही खूबसूरत ढंग से सेलिब्रेट किया। इस स्पेशल डे की एक तस्वीर अनुष्का ने सोशल मीडिया पर शेयर भी की है। जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।