scriptAnushka Sharma-Virat Kohli’s daughter Vamika's first photo goes viral | तो ऐसी दिखती हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका, पापा को करने पहुंची चीयर | Patrika News

तो ऐसी दिखती हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका, पापा को करने पहुंची चीयर

Published: Jan 23, 2022 10:36:12 pm

Submitted by:

Archana Keshri

आखिरकार बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की बेटी वामिका की तस्वीरें सबके सामने आ हीं गई। अपने पापा को चीयर करने पहुंची वामिका को आखिरकार कैमरे में कैद कर ही लिया गया।

तो ऐसी दिखती हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका, पापा को करने पहुंची चीयर
तो ऐसी दिखती हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका, पापा को करने पहुंची चीयर
केपटाउन स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इसी मौके पर क्रिकेटर विराट कोहली को उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और उनकी बेटी वामिका चीयर करने पहुंची थीं। इसी बीच वामिका की पहली तस्वीर को कैमरे में कैद कर लिया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.