9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्मों के अलावा इन कामों से करोड़ों कमाते हैं भाईजान

फिल्म इंडस्ट्री के दबंग खान आज यानी कि 27 दिसंबर 2021 को 56 साल के हो गए हैं। वे इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं। हालांकि वे केवल फिल्मों से ही नहीं बल्कि कई और जरियों से भी पैसा कमाते हैं।

3 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Dec 27, 2021

फिल्मों के अलावा इन कामों से करोड़ों कमाते हैं भाईजान

फिल्मों के अलावा इन कामों से करोड़ों कमाते हैं भाईजान

अगर बात करें सलमान खान की कुल संपत्ति की तो उनके पास कुल संपत्ति करीब 360 मिलियन डॉलर्स है यानी अगर भारतीय रुपयों में बात करें तो ये 2300 करोड़ रुपये से अधिक बनते हैं। आज आपको बताएंगे की सलमान फिल्मों के अलवा भा कई जगहों से पैसे कमाते हैं, आइए जानते हैं अपनी इस खास रिपोर्ट में उनके पैसे कमाने के जरिए...


फिल्मों से होती है ज्यादा कमाई


जैसा कि हम जानते हैं सलमान की सबसे अधिक कमाई फिल्मों से ही होती है। वो लगभग अपनी 50 प्रतिशत कमाई फिल्मों से करते हैं। सलमान खान एक फिल्म के लिए करीब 60 करोड़ रुपये लेते हैं।


खुद का है प्रोडक्शन हाउस

शायद आप जानते होगें कि सलमान ना केवल एक एक्टर हैं बल्कि एक प्रोड्यूसर भी हैं। सलमान के प्रोडक्शन हाउस का नाम सलमान खान फिल्म्स है और इस बैनर तले वह कई फिल्में भी बना चुके हैं। इनसे सलमान को मोटी कमाई हुई है।


टीवी शोज


फिल्मों के अलावा सलमान बिग बॉस के साथ ही साथ कई शोज को होस्ट करते हैं। बिग बॉस से उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है। कहा जाता है कि बिग बॉस 15 के लिए सलमान खान को 350 करोड़ रुपये मिले हैं।


ब्रैंड प्रमोशन


सलमान कई ब्रैंड्स को एड्स भी करते हैं। इससे भी उन्हे अच्छी खासी रकम मिलती है। वो एक एड के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।


बीइंग ह्यूमन ब्रैंड से कमाई


सलमान का खुद का एक फैशन ब्रैंड बीइंग ह्यूमन है। इस ब्रैंड से भी उन्हें सालाना कई करोड़ों की कमाई होती है। इसकी कीमत करीब 350 करोड़ रुपये है।


प्रॉपर्टी


सलमान की कई जगहों पर शानदार प्रॉपर्टी है। वो नोएडा, चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई समेत कई जगहों पर प्रॉपर्टी के मालिक हैं। उनका खुद का फार्म हाउस है और इसके अलावा उनके पास एक 5BHK बंगला भी है।


सोशल मीडिया


आपको बता दें सोशल मीडिया से सलमान अच्छी खासी कमाई करते हैं। वे किसी ब्रैंड के लिए एक पोस्ट करने के लिए करोड़ों रुपये लेते हैं।

यह भी पढ़े - बर्थडे पर भाईजान का बड़ा एलान, ये होगा ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल का टाइटल और ‘नो एंट्री 2’ पर भी करेंगे काम
यह भी पढ़े -बर्थडे बॉय सलमान खान ने शेयर की सांप के काटने की घटना की चौंकाने वाली जानकारी