scriptघर पर दिवाली नहीं मना पाएंगे Arjun Kapoor, ऐसे करना होगा सेलिब्रेट | Arjun Kapoor to miss Diwali at home | Patrika News

घर पर दिवाली नहीं मना पाएंगे Arjun Kapoor, ऐसे करना होगा सेलिब्रेट

locationमुंबईPublished: Nov 10, 2020 01:05:54 am

अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor ) ने कहा, ‘इस साल मैं उस दिन काम करने वाला हूं, लेकिन मैं खुद को धन्य और भाग्यशाली मानता हूं कि इतना सब देखने के बाद मुझे इस साल काम मिल रहा है। मेरे मित्र और परिवार यह समझेंगे कि हम जितना कम भीड़ एकत्र करेंगे और जितना अधिक हम दूरी बनाए रखेंगे, यह हमें उतना ही वायरस से बचाएगा।’

घर पर दिवाली नहीं मना पाएंगे Arjun Kapoor, ऐसे करना होगा सेलिब्रेट

घर पर दिवाली नहीं मना पाएंगे Arjun Kapoor, ऐसे करना होगा सेलिब्रेट

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor ) की इस साल की दिवाली घर से दूर होगी और वह खास तौर पर बहन अंशुला ( Anshula Kapoor ) के साथ पूजा करने को बहुत याद करने वाले हैं। फिलहाल अर्जुन अपनी अपकमिंंग मूवी ‘भूत पुलिस’ ( Bhoot Police ) की शूटिंग में व्यस्त हैं।

अक्षय की फिल्म ‘लक्ष्मी’ का रिव्यू: हास्यास्पद हॉरर, कॉमेडी में दम नहीं, पढ़ें डिटेल में

‘उसे अपने दम पर सब करना होगा’

उन्होंने कहा, ‘मैं आमतौर पर दोस्तों या परिवार के साथ और ज्यादातर अंशुला के साथ दिवाली मनाता हूं। शुरूआत से ही हम घर में दिवाली पर पूजा करते हैं। इस साल मुझे लगता है, उसे अपने दम पर सब करना होगा। मैं उसे जूम कॉल पर ज्वाइन करूंगा। मुझे लगता है कि इस मौके पर भाई-बहन के प्यार को शारीरिक रूप से नहीं, बल्कि डिजिटल रूप से मजबूत करना होगा।’

‘भूत पुलिस’ की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में शुरू

‘भूत पुलिस’ ( Bhoot Police Movie ) की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में शुरू हो चुकी है। इस मूवी में सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ), अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor ), जैकलीन फर्नांडिस ( Jacqueline Fernandez ) और यामी गौतम ( Yami Gautam ) नजर आएंगे। इस सुपरनेचुरल कॉमेडी फिल्म में जावेद जाफरी ( Jaaved Jaaferi ) का भी महत्वपूर्ण किरदार है। मूवी का निर्देशन पवन कृपलानी कर रहे हैं, निर्माता रमेश तुर्रानी हैं। पिछले साल जब इस मूवी का ऐलान किया गया था तब अली फजल ( Ali Fazal ) और फातिमा सना शेख ( Fatima Sana Shaikh ) भी इसका हिस्सा थे, लेकिन बाद में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया।

‘मुझे इस साल काम मिल रहा है’

अर्जुन ने कहा, ‘इस साल मैं उस दिन काम करने वाला हूं, लेकिन मैं खुद को धन्य और भाग्यशाली मानता हूं कि इतना सब देखने के बाद मुझे इस साल काम मिल रहा है। मुझे लगता है कि मेरे मित्र और परिवार यह समझेंगे कि हम जितना कम भीड़ एकत्र करेंगे और जितना अधिक हम दूरी बनाए रखेंगे, यह हमें उतना ही वायरस से बचाएगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यहां तक कि हमारे उत्सव भी हमें सिखाते हैं कि हमें जश्न मनाने के लिए एक-दूसरे के साथ रहने की जरूरत नहीं है। यह भावना है, यह महसूस होता है।’

पूजा बेदी ने ‘न्यूड’ फोटो पर Milind Soman का किया सपोर्ट, नागा बाबाओं का नाम लेकर कही ये बात

‘यह एक दिवाली उपहार है’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक दिवाली उपहार है। ईश्वर दयालु रहा है। मैं इसे हमारे कलाकारों और क्रू टीम के साथ धर्मशाला में बिताने की योजना बना रहा हूं। मुझे लगता है कि जब हम शूटिंग कर रहे होते हैं तो हम एक साथ मिल सकते हैं, क्योंकि हम एक बबल में होते हैं। बस खुश रहें और नए साल की शानदार शुरुआत करें।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो