27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Drugs Case: भाई की गिरफ्तारी के बाद गायब हुईं अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड Gabriella Demetriades

ड्रग मामले में अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला (Gabriella Demetriades) ने बड़ा कदम उठाया है। उनके भाई को पुलिस ने ड्रग रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अब मॉडल ने भी एक बड़ा कदम उठाया है।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Oct 20, 2020

Arjun Rampal Girlfriend Gabriella Demetraides private her Instagram account

Arjun Rampal Girlfriend Gabriella Demetraides private her Instagram account

नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद सामने आया ड्रग का मामला बॉलीवुड पर लगातार शिकंजा कसता चला जा रहा है। पिछले दिनों ड्रग केस (Drug Case) में एनसीबी केस में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के नाम सामने आए थे। जिनमें कुछ एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए बुलाया भी गया। दीपिका पादुकोण से लेकर श्रद्धा कपूर तक से कड़ी पूछताछ की गई। वहीं हाल ही में अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला (Gabriella Demetriades) के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को गिरफ्तार किया गया था। उनके घर से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई थी। अब इसी कड़ी में गैब्रिएला ने बड़ा कदम उठाया है।

गुरु रंधावा का गाना Naach Meri Rani हुआ रिलीज, नोरा फतेही ने ठुमको से फिर जीता फैंस का दिल

अर्जुन की गर्लफ्रेंड ने लिया बड़ा फैसला

दरअसल, अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के भाई की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड में एक बार फिर खलबली मच गई थी। जिसके बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट (Instagram account private) कर लिया है। गैब्रिएला का भाई की गिरफ्तारी के बाद तुरंत अपना सोशल मीडिया अकाउंट प्राइवेट कई सवाल खड़े कर रहा है। गौरतलब हो कि ड्रग केस को लेकर अर्जुन रामपाल का नाम भी सामने आया था। कुछ दिनों पहले ड्रग मामले को लेकर मीडिया में कई बड़े एक्टर्स के नाम लिए जा रहे थे जिसमें अर्जुन का नाम भी शामिल था।

गैब्रिएला के भाई के घर मिली थी ड्रग्स

बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने Agisialos Demetriades के घर से हशीश और एल्प्राजोलम टैबलेट्स बरामद किए थे। मीडिया खबरों के मुताबिक, गैब्रिएला का भाई सुशांत केस में पकड़े गए ड्रग पैडलर्स के संपर्क में भी था। आरोपी का सीधा कनेक्शन सुशांत मामले में सामने आ रहा है इसीलिए एनसीबी ने उसे गिरफ्तार किया है। वहीं ये भा बताया जा रहा है कि एनसीबी जल्द ही कई बड़े प्रोड्यूसर्स को भी समन भेज सकती है। ड्रग मामले में को लेकर एनसीबी की पड़ताल जोरो शोरो से चल रही है। पिछले दिनों विवेक ओबेरॉय की पत्नी प्रियंका के भाई का नाम भी ड्रग मामले में सामने आया था। हालांकि आदित्य अल्वा को पुलिस ढूंढ रही है वो अभी फरार है। इसी को लेकर प्रियंका अल्वा को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जा चुका है।