8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम उम्र में ही अनाथ हो गया था ये बॉलीवुड एक्टर, डोर-टू-डोर कॉस्मेटिक्स सेल्समैन का किया काम, अब बड़े पर्दे पर दर्शकों को हंसा कर कमा रहे नाम

अरशद वारसी को फैमिली की फाइनेंसियल कंडीशन को देखते हुए महज 17 साल की उम्र में डोर-टू-डोर कॉस्मेटिक्स सेल्समैन का काम करना पड़ा था। इसके साथ ही वह एक फोटो लैब में भी काम करते थे।

3 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Feb 21, 2022

कम उम्र में ही अनाथ हो गया था ये बॉलीवुड एक्टर, डोर-टू-डोर कॉस्मेटिक्स सेल्समैन का किया काम, अब बड़े पर्दे पर दर्शकों को हंसा कर कमा रहे नाम

कम उम्र में ही अनाथ हो गया था ये बॉलीवुड एक्टर, डोर-टू-डोर कॉस्मेटिक्स सेल्समैन का किया काम, अब बड़े पर्दे पर दर्शकों को हंसा कर कमा रहे नाम

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में 'सर्किट' का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरशद वारसी ने अपनी शानदार अदाकारी और स्टाइलिश अंदाज से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और आज अरशद वारसी फिल्म इंडस्ट्री के एक सफल अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में बहुत सी बेहतरीन फिल्में की हैं। अरशद बड़े पर्दे पर दर्शकों को हंसाने वाले अरशद की जिंदगी उतार चढ़ावों से भरी रही है।

एक्टर अरशद वारसी अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। अरशद ने कई हिट कॉमेडी मूवीज में काम किया है, लेकिन फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई। अपने शुरुआत दिनों में अरशद ने काफी संघर्ष भी किया है।


अरशद एक अच्छे परिवार से आते थे लेकिन बचपन में ही अरशद के सिर मां-बाप का साया उठ गया था, उस समय वो महज 14 साल के थे। उनके पिता का देहांत बोन कैंसर के चलते हो गया, इसके बाद 2 साल के अंदर ही उनकी मां का भी निधन हो गया। अरशद के परिवार के दो घर थे लेकिन माता- पिता के देहांत के बाद वो दोनों घर उनके किरायेदारों ने हड़प लिए। जिसके चलते अरशद और उनके भाई को एक छोटे से घर में रहना पड़ा।


अरशद की शुरुआती शिक्षा नासिक, महाराष्ट्र में हुई थी। बता दें कि अरशद ने सिर्फ दसवीं क्लास तक ही पढ़ाई की है। माता-पिता के निधन के बाद अरशद वारसी को पैसों की तंगी के चलते अपनी स्कूलिंग भी बीच में ही छोड़नी पड़ी थी। स्कूल छोड़ने के बाद अरशद ने महज 17 साल की उम्र में ही सेल्समैन की नौकरी करना शुरू कर दिया था। इसमें वह घर-घर जाकर कॉस्मेटिक्स का सामान बेचा करते थे। फिर एक्टर ने फोटो लैब में काम सीखा इस दौरान उन्होंने डांस में भी दिलचस्पी दिखाई।


इसके चलते उन्होंने अकबर सामी का डांस ग्रुप जॉइन कर लिया। वहीं से उनकी किस्मत बदलनी शुरू हो गई। डांस इंडस्ट्री में काम करते-करते उन्हें साल 1987 में फिल्म 'काश और ठिकाना' में डांस और कोरियोग्राफर की भूमिका मिली। साल 1991 में अरशद ने डांस प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने इंडिया डांस कॉम्पिटीशन का खिताब (1991) अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर अपनी इस बहन को नहीं करती पसंद, इस बात को लेकर चल रहा दोनों के बीच विवाद


1992 में लंदन में हो रहे डांस चैंपियनशिप का हिस्सा बनने के बाद उन्हों अपना खुद का डांस स्टूडियो खोला। अरशद वारसी यहीं नहीं रुके, उनकी किस्मत में तो कुछ और ही लिखा था। साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' टाइटल ट्रेक को अरशद वारसी ने कोरियोग्राफ किया था जो दर्शकों न काफी पसंद किया।


कोरियोग्राफी में कामयाबी हासिल होने के बाद उन्हें बतौर एक्टर 1996 में फिल्म 'तेरे-मेरे सपने' में काम करने का मौका मिला। अरशद की किस्मत यहां भी रंग लाई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। सबसे बड़ी बात यह है कि इस फिल्म में मौका उन्हें जया बच्चन ने दिया था, यह फिल्म अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस एबीसीएल में बनाया गया था।


इस फिल्म के बाद उन्हें लगातार कई फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' से मिली। 2003 में आई फिल्म आई फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और 'लगे रहो मुन्ना भाई' अरशद के करियर में आया एक बेहतरीन मोड़ साबित हुईं। इन फिल्मों में उनके किरदार को लोगो ने काफी पसंद किया, सर्किट की उनकी भूमिका आज भी दर्शक याद करते हैं। इसी से वो बॉलीवुड के सर्किट बन गए। आज भी अरशद अपने फैन्स और बॉलीवुड में सर्किट के नाम से मशूहर हैं।


अरशद का कॉमिक स्टाइल निर्देशक रोहित शेट्टी को बेहद पसंद आया और उन्होंने सर्किट को अपनी फिल्म गोलमाल के लिए सिलेक्ट कर लिया। गोलमाल की सभी सीरीज में अरशद को देखा गया है। साल 2013 में फिल्म 'जॉली एलएलबी' से भी अभिनेता को नई पहचान मिली। इस फिल्म के लिए अरशन वारसी ने खूब तारीफें बटोरी। अब तक वो 68 फिल्मों में नजर आ चुके हैं और उनका ये सफर अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें:इन 12 एक्टर्स ने किन्नर बनकर खूब बटोरी वाहवाही, एक ने तो इस रोल को कर जीता राष्ट्रीय पुरस्कार