
इन स्टार किड्स की वजह से मां-बाप की पब्लिक में हुई खूब फजीहत
बॉलीवुड पहले से स्टार किड्स की वजह से नेपोटिज्म जैसी समस्याओं और बातों को झेलता है. ऐसे में स्टार्स और उनके बच्चे ऐसे-ऐसे झमेलों में फंस जाते हैं, जिसके चलते उनके माता-पिता को पब्लिक में शर्मिंदा होना पड़ता है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्टार किड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से उनके माता-पिता को कई बार पब्लिक में खूब फजीहत हुई है.
इस लिस्ट में नए दौर के आर्यन खान (Aryan Khan) से लेकर सारा अली खान (Sara Ali Khan) से लेकर 90 और 80 के स्टार्स का भी नाम शामिल है, जिन्होंने अपनी हरकतों से अपने मां-बाप को पब्लिक में शर्मिदा किया है, लेकिन फिर भी उनके ऊपर इसका कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा.आज हम आपको स्टार किड्स कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में बताने जा रहे है, जिनकी जिंदगी कई सारे विवादों से जुड़ी है.
आर्यन खान (Aryan Khan)
इंडस्ट्री के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लाडले आर्यन खान हाल में ड्रग्स केस में काफी बुरी तरह फंस गए थे, जिसके बाद उनके जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. भले ही वो इस मामले से बाहर आ गए, लेकिन काफी लंबे समय तक इस केस को लेकर पिता शाहरुख और मां गौरी खान को लोगों की बातों का सामना करना पड़ा था. साथ ही शाहरुख की इमेज क्लीन रही है और उनके बेटे आर्यन पर एक काला धब्बा लग गया.
सारा अली खान (Sara Ali Khan)
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की लाडली की बेटी सारा अली खान बेहद अच्छी एक्ट्रेस हैं, लेकिन सुशांत सिंह राजपुर (SSR Case) केस में उनका नाम भी ड्रग्स केस से जुड़ चुका है, जिसके लिए उनको NCB के दफ्तर भी जाना पड़ा पूछ-ताछ के लिए. NCB ने सारा अली खान को पूछताछ के लिए समन किया था. हालांकि बाद में कुछ खास नहीं निकलने पर मामला ठंडा पड़ गया.
सूरज पंचोली (Suraj Pancholi)
वैसे तो खूद आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) की जिंदगी विवादों से भरी रही है, लेकिन उनके बेटे सूरज पंचोली का नाम भी विवादों में काफी रहा है. उनके लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब तब बना जान उनका नाम एक्ट्रेस जिया खान के मौत में जुड़ा, जिसके चलते उनके पिता को आदित्य को काफी कुछ झेलना पड़ा था. इसके अलावा भी उनका नाम कई विवादों में रहा है.
सलमान खान (Salman Khan)
सलमान खान आज के समय में बॉलीवुड में राज करते हैं. वे एक बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं, लेकिन आज भी किसी न किसी विवाद में उनका नाम सामने आता रहता है. ऐसा ही एक वक्त था जब वो अपने पिता सलीम खान के लिए शर्मिंगदी का कारण भी बन चुके हैं. काला हिरण मामले से लेकर रोड रैश मामले तक सलमान की जिदंगी विवादों से भरी रही है.
संजय दत्त (Sanjay Dutt)
संजय दत्त का नाम इस लिस्ट के कैसा दूर रह सकता है. उनकी सारी जिंदगी फिल्मों से ज्यादा विवादों में बीती है. ड्रेग से लेकर हथियार रखने तक ऐसे कई बड़े विवाद उनके नाम के साथ जुड़ चुके हैं, जिसके चलते उनके पिता और एक्टर सुनील दत्त (Sunil Dutt) को काफी कुछ सहना पड़ा है.
Updated on:
13 Jul 2022 03:09 pm
Published on:
13 Jul 2022 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
