
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। वो अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों-करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना चुकी हैं। अपने जमाने में एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। उस समय वो बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल थीं। आज भी उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं। आशा पारेख ने साल 1960 और 1970 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया है। उनकी सबसे सफल फिल्मों में 'जब प्यार किसी होता है', 'दिल देके देखो', 'तीसरी मंजिल', 'लव इन टोक्यो', 'आए दिन बहार के' और 'कटी पतंग' शामिल हैं।
हालांकि वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचने के बाद भी अविवाहित रहीं। अब एक बार फिर आशा जी चर्चा का विषय बन गई हैं। आशा पारेख ने हाल ही में एक फैशन मैजगीन के लिए कवर फोटोशूट करवाया। साथ ही अपना इंटरव्यू भी दिया है। इस दौरान उन्होंने शादी न करने और बच्चे न होने को लेकर बड़ी बात कही है।
दरअसल, एक्ट्रेस हाल ही में, एक मैगजीन के कवर पेज पर नजर आईं। इस दौरान उन्होंने जमकर पोज दिए। कवर फोटो पर वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 79 साल की उम्र में वो आज की अभिनेत्रियों को टक्कर दे रही हैं। आशा पारेख के लुक की बात करें तो, वो शॉर्ट हेयर और मिनिमल मेकअप में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। सामने आई फोटोज में आशा पारेख काले रंग का स्वेटर पहने दिख रही हैं, जिसके साथ उन्होंने मोतियों का हार और मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं। इस लुक में दिग्गज एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश लग रही हैं। साथ ही मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में 79 साल की ऐक्ट्रेस आशा पारेख ने अपनी शादी को लेकर कुछ बातें कही हैं। उन्होंने कहा, 'मेरी शादी होनी ही नहीं थी।' उन्होंने यह भी कहा कि वह सचमुच शादी करना चाहती थीं और चाहती थीं कि उनके बच्चे भी हों, लेकिन उनके हिसाब से शायद यह होना नहीं था। हालांकि, आशा पारेख ने यह भी कहा कि ऐसा न होने का उन्हें कोई मलाल भी नहीं है।
ऐक्ट्रेस ने खूबसूरती की परिभाषा को लेकर भी कुछ बातें कही। उन्होंने कहा कि खूबसूती किसी के दिल में होती है। उनके हिसाब से यदि आप खुश हैं तो आप चमकेंगे और यदि आप दुखी हैं तो वह भी आपके चेहरे पर दिख जाएगा। हाल ही में आशा पारेख अपनी क्लोज़ फ्रेंड्स और गुजरे जमाने की ऐक्ट्रेसेस वाहिदा रहमान और हेलेन के साथ वकेशन पर गई थीं, जिसे लेकर वे काफी खबरों में भी रहीं। इन तीनों सहेलियों की बॉन्डिंग काफी शानदार है। आशा पारेख ने बताया कि इसके लिए सबसे अधिक जरूरी चीज है एक-दूसरो को समझना और भरोसा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी को भी एक-दूसरे को बदलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए बल्कि उन्हें ऐसे ही एक्सेप्ट करना चाहिए जैसे वो हैं।
Published on:
15 Mar 2022 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
