
आतिफ असलन में शेयर की बेटी हलीमा की तस्वीर
Atif Aslam Daughter: पिछले साल दिसबंर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी राहा का चेहरा फैंस को दिखाया था। अब सिंगर आतिफ असलम ने भी बेटी हलीमा का चेहरा रिवील किया है। उनकी बेटी हलीमा का चेहरा देख फैंस उसे राहा कपूर से जोड़ रहे हैं और उसे राहा की कॉपी बता रहे हैं। अब दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
सिंगर आतिफ असलम ने 23 मार्च को बेची हलीमा का पहला जन्मदिन मनाया है। इस खुशी के मौके पर उन्होंने पहली बार अपनी बेटी की तस्वीरों को अपने फैंस के साथ शेयर किया। जो देखते-देखते इंटरनेट पर वायरल हो गई। हलीमा किसी बेबी डॉल से कम नहीं लग रही हैं।
इंटरनेट पर यूजर्स हलीमा की तस्वीर को देख उनकी तुलना आलिया भट्ट की बेटी राहा से कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'क्या सिर्फ मुझे ही ऐसा लग रहा है कि हलीमा की शक्ल राहा से मिलती है या किसी और को भी ऐसा लग रहा है।'
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- , 'माशाअल्लाह, हलीमा बिल्कुल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी की राहा की जुड़वा बहन लग रही हैं। एक और यूजर ने लिखा है, 'ऐसा कैसे हो सकता है, हलीमा राहा की हमशक्ल लग रही हैं।'
Published on:
24 Mar 2024 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
