5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ब्रह्मास्त्र’ की सफलता के बीच अयान मुखर्जी ने किया ‘ब्रह्मास्त्र 2’ का ऐलान, जानें कौन बनेगा देव और कब रिलीज होगी फिल्म

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की तारे इन दिनों बुलंदी पर हैं। दोनों की फिल्म ब्रह्मास्त्र धुआंधार कमाई कर रही है। इसी बीच दर्शकों के लिए एक खुशबरी आ रही है। दरअसल में फिल्म के दूसरे पार्ट का ऐलान भी हो गया है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Sep 14, 2022

ayan mukerji reveals brahmastra 2 to release by december 2025

ayan mukerji reveals brahmastra 2 to release by december 2025

बीते शुक्रवार रिलीज हुई आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने आते ही दर्शकों का दिल जीत दिया। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही तगड़ी कमाई करना शुरू कर दी और अब इस बीच फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र के दूसरे पार्ट को लेकर अनाउंसमेंट कर दी है। अयान ने खुसाला कर दिया है कि फिल्म कब रिलीज होगी और कौन इस फिल्म का हिस्सा बनेगा।

ब्रह्मास्त्र के पहले पार्ट को बनने में करीबन 9 साल का वक्त लगा और अब दूसरे पार्ट को लेकर न्यूज आ गई है। हालांकि दूसरा पार्ट जल्द ही दर्शकों के बीच होगा। हाल ही में एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान निर्देशक अयान मुखर्जी ने कहा, 'मैं फिलहाल में देव को लेकर काफी कम बातें कह सकता हूं। आइडिया ये था कि हम दर्शकों को बता दें कि अगला हिस्सा किस पर आधारित होगा। देव में भूतकाल और वर्तमान, दोनों ही दिखाए जाएंगे।'

यह भी पढ़ें- Brahmastra Day 5 collection: मंगलवार को भी चला ब्रह्मास्त्र का जादू, बटोरे इतने करोड़

देव के लिए फिल्म में कास्टिंग के जुड़े सवाल पर अयान ने कहा, 'फिल्म का पहला पार्ट सिर्फ एक फाउंडेशन था, स्टोरी सेटअप के लिए, हालांकि मैं ये नहीं बता सकता कि देव कौन है? जब सही वक्त आएगा तो मैं अनाउंस कर दूंगा। पार्ट 2 की स्क्रिप्ट तब से तैयार है, जब से हम ने पहले पार्ट पर काम शुरू किया था। फिल्म में इस बार लंबा प्रोडक्शन होगा।'

अयान ने आगे बताया कि ' दूसरे पार्ट पर काम शुरू होगा, जब पहले का पूरा काम खत्म हो जाएगा और पूरी कोर टीम कहेगी कि चलो अब काम शुरू करते हैं। हमारी कोशिश है कि पार्ट 2, दिसंबर 2025 में रिलीज हो।'

हालांकि फिल्म की शूटिंग कबसे शुरू होगी इसे अभी उन्होंने कंफर्म नहीं किया है। VFX पर काफी फोकस रहेगा। इस दौरान अयान ने ब्रह्मास्त्र के पार्ट वन को लेकर भी बात की। उन्होंने स्टोरी और डायलॉग को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर रिएक्ट करते हुए कहा कि हां, पता इसके डायलॉग्स को लेकर मीम्स बन रहे हैं और चर्चा हो रही है। मैं सच कहूं तो फीडबैक्स इतने सारे मिल रहे हैं, तो मैं उन्हें अब्जर्व करने का वक्त नहीं मिल रहा है। हां लेकिन वक्त मिलने पर मैं इसकी कमियों और खूबियों दोनों को लेकर बात करूंगा।

यह भी पढ़ें- video: मनीष पॉल ने सबके सामने उड़ाया मलाइका अरोड़ा की डक वॉक का मजाक, शर्म से लाल पड़ गया एक्ट्रेस का चेहरा

फिल्म ने 5वें दिन भी अच्छा प्रदर्शन किया है। आंकड़ों के मुताबिक, 'ब्रह्मास्त्र' ने पांचवें दिन अपना कलेक्शन मजबूत बनाए रखते हुए 13 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट कारोबार किया। फिल्म की कुल कमाई मंगलवार को करीब 15.30 करोड़ रुपये रही है।