आयुष्माम खुराना ने एक बार फिर जीता हर किसी का दिल, सोशल मीडिया पर शेयर किया जबरदस्त वीडियो
नई दिल्लीPublished: Nov 30, 2021 10:40:35 pm
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कल्ले-कल्ले सॉन्ग। गाने को सुनकर लोगो लुटाया प्यार।
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) हर बार अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लेते हैं। वह हर बार लीग से हटकर फैंस के लिए फिल्म लेकर आते हैं। अपने रोमांटिक अंदाज से फैंस का दिल जीत चुके आयुष्मान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में नजर आने वाले हैं। फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में वाणी कपूर भी हैं और यह 10 दिसंबर, 2021 को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं। और आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म की प्रमोशन करने में व्यस्त हैं। इस बात से सभी लेग बाकिफ हैं कि आयुष्मान खुराना एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे गायक भी हैं। उनके अभिनय के साथ-साथ फैंस उनके गानों को भी बहुत पसंद करते हैं। हाल ही में आयुष्मान ने अपनी आने वाली फिल्म का एक गाना गितार की धुन पर गाते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया है।