
ayushmann khurrana calls huma qureshi chumma qureshi know the reason here
हुमा कुरैशी को उनके दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है। इन दिनों अभिनेत्री इन दिनों वह पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज ‘महारानी 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसके चलते वो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharna Show) में दिखाई दीं। इस दौरान उन्होंने फिल्म के साथ और कई चीजों का खुलासा किया। उन्होंने ये भी बताया कि आयुष्मान खुराना उन्हें किस नाम से बुलाते हैं जिससे सुनकर सभी लोटपोट हो गए। दरअसल, कपिल शर्मा के शो में बातचीत के दौरान, आयुष्मान ने हुमा कुरैसी को चिढ़ाते हुए बताया था कि कई लोग हुमा कुरैशी को 'चुम्मा कुरैशी' कहते हैं।
इसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें इसके पीछे की कहानी बताई कि आखिरकार उन्हें ये नाम कैस मिला। अदाकारा ने बताया कि उन्हें ये नाम किसी और ने नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने दिया है। कपिल शर्मा ने शो में हुमा कुरैशी की टांग खींचते हुए कहा कि उन्हें पता चला है कि उनका एक नाम चुम्मा कुरैशी भी है। कपिल शर्मा ने पूछा कि उन्हें यह नाम कैसे मिला? इसपर एक्ट्रेस पहले हंसी फिर उन्होंने इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा आयुष्मान खुराना एक म्यूजिक वीडियो में एक साथ काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- सलमान खान के ही फार्महाउस पर रची जा रही थी एक्टर को मारने की साजिश, बिश्नोई गैंग के प्लान B का हुआ खुलासा
हुमा ने बताया कि इस दौरान दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे। इसके बाद हुमा कुरैशी ने मजाक-मजाक में आयुष्मान खुराना को Ayush-Man कहकर पुकारना शुरू कर दिया जो कि बहुत हद तक सुनने में Super-man जैसा लगता है। इसके आगे उन्होंने कहा कि इसके बाद एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने उन्हें 'चुम्मा कुरैशी' कह दिया और वह आज भी उन्हें यही नाम लेकर उन्हें चिढ़ाते हैं।
सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से इस एपिसोड के प्रोमो को पोस्ट किया गया है। प्रोमो को देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। प्रोमो में साफ दिखाई दे रहा है कि एपिसोड के बीच कपिल शर्मा एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट करते दिखाई देंगे। प्रोमो में इस नोंक-झोंक की मजेदार झलक देखने को मिली है। शो में हुआ कुरैशी अकेले नहीं बल्कि 'महारानी सीजन 2' के कलाकारों के साथ दिखाई देंगी। इनमें सोहम शाह, अमित सियाल, प्रमोद पाठक, दिब्येंदु भट्टाचार्य और अनुजा साठे का नाम शामिल है। हुमा कुरैशी की 'महारानी' के पार्ट वन को खूब पसंद किया गया था।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: इस बार नए तरीके से होगा सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' का आगाज, सामने आई प्रीमियर डेट
Published on:
15 Sept 2022 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
