27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दादाजी के जीते जी ये काम नहीं करने का आयुष्मान को है अफसोस, अब करेंगे उनकी ख्वाहिश पूरी

तब मैं एक बच्चा ही था और मुझे दुख है कि मैं तब यह भाषा नहीं सीख पाया। अब मेरे दादाजी नहीं हैं और मुझे अफसोस है कि....

2 min read
Google source verification
Ayushmann Khurrana

Ayushmann Khurrana

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना हमेशा नई-नई चीजे सिखकर अभिनेता के रूप में अपनी क्षमताओं का विस्तार करते रहते हैं। कुछ समय से उर्दू सीखना उनकी सबसे बड़ी इच्छा रही है और चूंकि आयुष्मान, निर्देशक अनुभव सिन्हा के 'आर्टिकल 15' की शूटिंग के लिए लखनऊ में हैं, उन्होंने उर्दू सीखने के लिए एक शिक्षक को नियुक्त किया है। खबरों के अनुसार, आयुष्मान को उर्दू पसंद है। वे एक कवि भी हैं और वे उर्दू कविता में जुडने वाले आयामों का सम्मान करते हैं।

आयुष्मान कुछ समय से यह भाषा सीखना चाहते थे और अब वे लगभग 2 महीने के लिए लखनऊ में हैं, तो अपने इस सपने को सच कर रहे हैं। लखनऊ वह शहर है जहां उर्दू बोली जाती है और सबसे अधिक सराही जाती है।

आयुष्मान ने कहा, 'मेरे दादाजी शानदार उर्दू जानते थे और वे इस बात पर जोर देते थे कि मैं यह भाषा सीखूं। तब मैं एक बच्चा ही था और मुझे दुख है कि मैं तब यह भाषा नहीं सीख पाया। अब मेरे दादाजी नहीं हैं और मुझे अफसोस है कि मैंने उनसे उर्दू नहीं सीखी।'

उन्होंने कहा,' एक भाषा के रूप में उर्दू ने इतने वर्षों में मुझ पर और भी प्रभाव डाला है और मैं धाराप्रवाह उर्दू बोलना और लिखना चाहता हूं, क्योंकि मुझे कविता कहना पसंद है। इसलिए, चूंकि मैं अब लखनऊ में हूं, इसलिए मैं यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि मैं यहां के बहुत अच्छे कोचों में से एक से उर्दू सीखूं। यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है और मुझे यकीन है कि यह मुझे एक बेहतर कलाकार और कवि बना देगा।'