30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में बुजुर्गो के लिए आयुष्मान खुराना कर रहे हैं ये काम, सरकार ने दिया है ये जिम्मा

उन्होंने कहा, 'इस कार्य का हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं और मैं जागरूकता फैलाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दूंगा।

2 min read
Google source verification
Ayushmann Khurana

Ayushmann Khurana

बॉलीवुड की दुनिया में ऐसे बहुत कम एक्टर्स हैं जो कोरोना संकट के इस मुश्किल वक्त में लोगों को अलग अलग तरीकों से जागरूक करने की कोशिश में लगे हुए हैं। इस लिस्ट में अभिनेता आयुष्मान खुराना का भी शामिल है। आयुष्मान कोविड-19 लॉकडाउन के बीच वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सीय जरूरत के बारे में जागरूक कर रहे हैं। वहीं उनका कहना है कि वह इस कार्य का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इस पहल के प्रति जागरूकता लाने के लिए आयुष्मान को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) महिला और बाल विकास मंत्रालय ने नियुक्त किया गया है।

अभिनेता ने कहा, 'हमारे देश और मानवता को प्रभावित करने वाली इस कठिन परिस्थिति में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू), महिला और बाल विकास मंत्रालय ने वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सा की जरूरत के मद्देनजर मदद करने के लिए एक विशेष हैशटैगहैप्पीटूहेल्प टास्क फोर्स की स्थापना की है, इसके तहत चल रहे लॉकडाउन के कारण आवश्यक वस्तुओं/दवाओं की आपूर्ति में मदद की जाएगी।' अभिनेता ने जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है।ayushmann_khurrana.jpg

उन्होंने कहा, 'इस कार्य का हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं और मैं जागरूकता फैलाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दूंगा। मैं अपने देश के सभी नागरिकों से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील करता हूं।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान जल्द ही महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' में नजर आने वाले हैं। इसमें आयुष्मान और बिग बी ने पहली बार एक साथ किसी फिल्म में काम किया है। फिल्म अगले महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का निर्णय लिया जा चुका है।