3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बागी 2’ में माधुरी के गाने ‘एक दो तीन’ पर थिरकेंगी जैकलीन

माधुरी दीक्षित के आइकोनिक सॉन्ग के साथ अब जैकलीन एक बार फिर से अपना आकर्षण का जादू फैलाने के लिए तैयार है।

1 minute read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Mar 15, 2018

Baaghi 2 Jacqueline Fernandez

Baaghi 2 Jacqueline Fernandez

फिल्म 'जुड़वां २' के फेमस सॉन्ग 'चलती है क्या ९ से १२' और 'ऊंची है बिल्डिंग' के शानदार रीमेक के बाद अब जैकलीन 'बागी २' में नजर आने वाली हैं। वे अब माधुरी दीक्षित के पॉपुलर सॉन्ग 'एक दो तीन' के रीमेके में अपनी अदाओं का जादू बिखरने जा रही हैं। जैकलीन ने बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग के साथ प्रसिद्ध सॉन्ग्स के रीमेक में खुद को साबित किया है। बॉलीवुड की डांसिंग दिवा माधुरी दीक्षित के आइकोनिक सॉन्ग के साथ अब जैकलीन एक बार फिर से अपना आकर्षण का जादू फैलाने के लिए तैयार है।

कभी सरोज के अस्टिेंट हुआ करते थे अहमद
सबसे पॉपुलर सॉन्ग्स में से एक, 'एक दो तीन' का निर्देशन दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान ने किया था। दिलचस्प बात है कि सॉन्ग की इस रीमेक वर्जन में मूल टीम एक बार फिर से साथ नजर आएगी। 'बागी 2' का निर्देशन कर रहे अहमद खान उस समय सरोज खान के असिस्टेंट हुआ करते थे और रीमेक में जैकलीन फर्नांडीस को कोरियोग्राफ कर रहे गणेश आचार्य मूल सॉन्ग में एक बैकग्राउंड डांसर थे।

चार्टबस्टर सॉन्ग को मॉडर्न ट्विस्ट देने की तैयारी
सरोज खान के आशीर्वाद के साथ अहमद खान चार्टबस्टर सॉन्ग को मॉडर्न ट्विस्ट देने के लिए तैयार है। अहमद खान और जैकलिन फर्नांडीस इससे पहले चार्टबस्टर सॉन्ग 'चिट्टियां कलाइयां', 'लत लग गई' और 'जुम्मे की रात' में एक साथ काम कर चुके है।

जैकलिन फर्नांडीस वर्तमान में सलमान खान के साथ 'रेस 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

SINGING, ACTING के अलावा यह शौक भी रखती हैं एक्ट्रेस आलिया, बिल्लियों से है खास लगाव

महेश भट्ट को एक खराब पिता बता चुकी आलिया हुई थी इन बड़ी CONTROVERSIES का शिकार

OMERTA TRAILER: बॅालीवुड स्टार राजकुमार राव की फिल्म 'ओमेर्टा' का ट्रेलर जारी

RAAZI' LOOK OUT: जन्मदिन के खास मौके पर करण ने जारी किया आलिया का FIRST LOOK