
फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां का 15 दिनों में लुढ़का पूरा कलेक्शन
Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 15: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की हालत 14 दिनों में ही खस्ता हो गई है। फिल्म 15 दिनों में आधा बजट भी पूरा नहीं कर पाई है। मेकर्स को जो फिल्म से उम्मीद थी उन पर पानी फिर गया है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ अक्षय कुमार- टाइगर श्रॉफ की एक्शन पैक्ड फिल्म ये है। ये मूवी सिनेमाघरों में काफी उम्मीदों के साथ रिलीज हुई थी और 14 दिनों में ही इसका टिकट खिड़की पर हाल बुरा हो चुका है। Sacnilk ने अपने आंकड़ों के अनुसार 'बड़े मियां छोटे मियां' का गुरुवार 15वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिलीज कर दिया है, जिसे देख मेकर्स को झटका लग सकता है।
Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ने दूसरे गुरुवार को ही फ्लॉप की कैटेगरी में कदम रख दिया है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 15वें दिन यानी 25 अप्रैल को महज 80 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। यह कलेक्शन अब तक का सबसे कम कलेक्शन साबित हुआ है। फिल्म की कुल कमाई अब 58.50 करोड़ रुपए हो गई है।
फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का बजट लगभग 300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है और फिल्म 1 करोड़ की नहीं कमा पाई है। रिलीज के दूसरे हफ्ते में तो ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का कलेक्शन लाखों में सिमट गया है। इस हाल में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का बॉक्स ऑफिस पर टिकना बेहद मुश्किल लग रहा है।
Published on:
26 Apr 2024 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
