
tamanna bhatia
साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा तमन्ना भाटिया पर हैदराबाद के हिमायतनगर इलाके में एक अंजान व्यक्ति ने जूता फैंका। 31 वर्षीय व्यक्ति के इस व्यक्ति ने एक कार्यक्रम के दौरान ऐसी घटिया हरकत की। दरअसल तमन्ना ज्वलेरी के एक स्टोर का उद्घाटन करने वहां पहुंची थी तब ये घटना घटी।
हालांकि पुलिस से बातचीत करने पर पता चला कि वो जूता तमन्ना को ना लगकर एक कर्मचारी को जा लगा। लेकिन इस हरकत के तुरंत बाद उस आदमी को हिरासत में ले लिया गया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने पता चला कि बीटेक में स्नातक और मुशीराबाद के रहने वाले करीमुल्लाह ने तमन्ना पर तब जूता फेंका जब वह स्टोर से बाहर आ रही थीं।
उसके बाद पुलिस ने बताया कि,'करीमुल्लाह को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ में उसने बताया कि वह अभिनेत्री द्वारा हाल की फिल्मों में निभाई गई भूमिकाओं को लेकर निराश था। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।'
अगर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बात करें तो बता दें जल्द ही तमन्ना भाटिया दक्षिण भारतीय टेक्सटाइल ब्रांड, 'पॉथीज' का प्रचार करने वाली हैं। तमन्ना से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि, 'शादी अंदाज ने मुझे हमेशा आकर्षित किया है। इस विज्ञापन में मैं दक्षिण भारतीय शाही अंदाज में दिखाई दूंगी। फैशन डिजाइनर निष्का लुल्ला मेरा डिजाइनर लुक तैयार करेंगी।
'मैं इससे पहले केवल 'बाहुबली' में ही शाही अंदाज में नजर आई थी। इस बार मैं एक विज्ञापन की शूटिंग में शाही अंदाज में दिखूंगी और निष्का ने जिस प्रकार मेरा पूरा लुक तैयार किया है उससे मैं काफी प्रभावित हूं। उन्होंने कहा,'शाही अंदाज एक ऐसी चीज है, जिसने मुझे काफी हद तक आकर्षित किया है।मैं हमेशा से ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थी।'
Updated on:
29 Jan 2018 02:25 pm
Published on:
29 Jan 2018 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
