scriptBahubali fame Satyraj daughter is very brave | अपनी बहादुरी के लिए मशहूर है 'कटप्पा' की बेटी दिव्या, ख़ूबसूरती से एक्ट्रेसेस को भी देती है मात | Patrika News

अपनी बहादुरी के लिए मशहूर है 'कटप्पा' की बेटी दिव्या, ख़ूबसूरती से एक्ट्रेसेस को भी देती है मात

locationनई दिल्लीPublished: Dec 03, 2021 08:39:55 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

'बाहुबली' के कटप्पा की बेटी दिव्या देखने में हैं बेहद खूबशूरत। लेकिन क्या आप जानते हैं। कि वह अपनी जिंदगी में कितनी बहादुर हैं।

katappa.jpg
बाहुबली फिल्म ने सिनेमा जगत में अब तक आई सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। ये फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब चली थी। इस फिल्म में दिखाई देने वाले सभी किरदार लोगो की जुबान पर चढ़ गए थे। आलम ये था कि इस फिल्म के हिट होने के बाद सभी कलाकारों ने अपने दाम दुगुने कर दिए। ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज हुई थी। फिल्म के पहले पार्ट के ख़त्म होते ही एक किरदार बहुत पॉपुलर हुआ था। ये किरदार हैं कटप्पा… उनका असली नाम सत्यराज है लेकिन फिल्म आने के बाद से सब उन्हें कटप्पा के नाम से ही जानते हैं। वे अबतक 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.