जब फ्लाइट में गुलशन ग्रोवर को देख बुरी तरह डर गई थी एयर होस्टेस, पास बैठने से कर दिया था साफ मना
नई दिल्लीPublished: Dec 03, 2021 06:12:38 pm
बॉलिवुड के बैड मैन कहे जाने वाले गुलशन ग्रोवर से लोग काफी डरते हैं। एक बार फ्लाइट में एक एयर होस्टेस गुलशन से इतना डर गई थी कि उसने गुलशन के पास बैठने से इनकार कर दिया था।
बॉलीबुड के दिग्गज अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने अपनी शानदार अदाकारी से बॉलीवुड में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। गुलशन ग्रोवर को ‘विलेन’ की भूमिका से अधिक पहचान मिली और उन्होंने अपने हर एक किरदार से सुनहरे पर्दे पर एक अमिट छाप छोड़ी है। गुलशन ग्रोवर इंडस्ट्री में ‘बैडमैन’ के नाम से भी मशहूर है। ऐसे में लड़कियां उनसे पर्दे के अलावा निजी जिंदगी में डरती थी। इस बात का खुलासा खुद गुलशन ग्रोवर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। गुलशन ने खुलासा किया कि एक समय फ्लाइट में बैठने के दौरान आखरी सीट एयर होस्टेस के साथ साझा करनी थी लेकिन एयरहोस्टेस ने गुलशन के साथ बैठने के लिए इंकार कर दिया।