scriptFrom Salman to Shahrukh, they sign film only if these conditions | सलमान से लेकर शाहरुख तक, केवल इन शर्तों के पूरे होने पर ही करते हैं फिल्म साइन | Patrika News

सलमान से लेकर शाहरुख तक, केवल इन शर्तों के पूरे होने पर ही करते हैं फिल्म साइन

locationनई दिल्लीPublished: Dec 03, 2021 04:53:46 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

बॉलीबुड की हस्तियां फिल्म करने से पहले कई प्रकार की शर्ते रखते हैं। और यह शर्ते पूरी होने पर ही फिल्म शाइन करते हैं । तो आइए आपको बताते हैं आखिर क्या हैं वो शर्ते।

salman-shahrukh_0.jpg
वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए बहुत सारे नियम होते हैं जिनका पालन हर स्टार को करना होता है। लेकिन बॉलीवुड के वो सुपरस्टार्स (bollywood stars) जिनका नाम सुनकर ही फिल्म चल जाती है और करोड़ों की कमाई करती हैं। ये स्टार्स अपनी शर्तों के अनुसार काम करते हैं। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में बता रहे हैं जो फिल्म साइन करने से पहले अपने नियम और शर्तें फिल्म मेकर्स के सामने रख देते हैं। इसके पूरा होने पर ही फिल्मों में काम करते है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.