सलमान से लेकर शाहरुख तक, केवल इन शर्तों के पूरे होने पर ही करते हैं फिल्म साइन
नई दिल्लीPublished: Dec 03, 2021 04:53:46 pm
बॉलीबुड की हस्तियां फिल्म करने से पहले कई प्रकार की शर्ते रखते हैं। और यह शर्ते पूरी होने पर ही फिल्म शाइन करते हैं । तो आइए आपको बताते हैं आखिर क्या हैं वो शर्ते।
वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए बहुत सारे नियम होते हैं जिनका पालन हर स्टार को करना होता है। लेकिन बॉलीवुड के वो सुपरस्टार्स (bollywood stars) जिनका नाम सुनकर ही फिल्म चल जाती है और करोड़ों की कमाई करती हैं। ये स्टार्स अपनी शर्तों के अनुसार काम करते हैं। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में बता रहे हैं जो फिल्म साइन करने से पहले अपने नियम और शर्तें फिल्म मेकर्स के सामने रख देते हैं। इसके पूरा होने पर ही फिल्मों में काम करते है।