
Bandra Court ordered FIR against Kangana Ranaut
नई दिल्ली | बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपनी बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं लेकिन विवादों से भी उनका पुराना नाता रहा है। कंगना जो भी बोलती हैं उसमें उनका बेबाक अंदाज साफ नजर आता है। जिसके कारण वो बार-बार पंगा भी लेती रहती हैं। इसी बीच कंगना पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप लग गया है। जिसके चलते एक्ट्रेस और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ मुंबई की बांद्रा कोर्ट (Bandra Court) ने एफआईआर (FIR against Kangana Ranaut) दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। कंगना के खिलाफ ये अर्जी महोम्मद साहिल अशरफ अली सैय्य नाम के शख्स ने दी है।
दो समुदाय में नफरत फैलाने का आरोप
दरअसल कंगना के कुछ ट्वीट (Kangana Ranaut tweet) उनके लिए मुसीबत बन गए। उनके द्वारा किए गए ट्वीट के आधार पर शिकायतकर्ता ने एक्ट्रेस पर हिंदू-मुस्लिम समुदाय में झगड़ा कराने का आरोप लगाया है। दो याचिकाकर्ताओं का कहना है कि कंगना दो समुदाय में नफरत फैलाने का काम कर रही हैं। वो सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही हैं। उनके ऐसे करने के कारण ना सिर्फ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है बल्कि बॉलीवुड के कई लोग भी आहत हुए हैं। कंगना के खिलाफ शिकायत करने वाले शख्स ने कोर्ट में उनके कई ट्वीट सामने रखे हैं।
कंगना को किया जा सकता है गिरफ्तार
कंगना रनौत के द्वारा किए गए ट्वीट के आधार पर सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत एफआईआर दर्ज हो सकती है। कंगना को पूछताछ के लिए भी बुलाया जा सकता है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि अगर कंगना के खिलाफ सबूत मिलते हैं तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
बता दें कि इससे पहले कंगना के खिलाफ कर्नाटक में भी एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। ये शिकायत भी उनके ट्वीट को लेकर की गई थी। उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने किसानों के विरोध में ट्वीट किया था। कंगना अक्सर ही अपने ट्वीट के कारण चर्चाओं में रहती हैं। उनके ज्यादातर ट्वीट वायरल हो जाते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो आजकल कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस और धाकड़ के लिए तैयारी कर रही हैं। वहीं उन्होंने जयललिता पर आधारित फिल्म थलाइवी की शूटिंग खत्म कर ली है।
Published on:
17 Oct 2020 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
