
Bear Grylls tweet
नई दिल्ली: टीवी का शो 'मैन वर्सेस वाइल्ड (Man Vs Wild)' दुनियाभर में पॉपुलर है। इस शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स नए-नए एंडवेंचर करते रहते हैं, जिसे देख लोग हैरान रह जाते हैं। पिछले साल 12 अगस्त को इस शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आए थे। 'मैन वर्सेस वाइल्ड (Man Vs Wild)' के उस एपिसोड को काफी पसंद किया गया था। इस बीच अब बेयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी के साथ उस एपिसोड की एक तस्वीर साझा की है।
हम सब एक जैसे हैं
तस्वीर में पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में नदी के किनारे चाय बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बेयर ग्रिल्स लिखते हैं, "मेरी पसंदीदा तस्वीरों में से एक: डिस्कवरी पर हमारे जंगल एडवेंचर के दौरान भीगने के बाद PM मोदी के साथ चाय पीना। यह पल याद दिलाता है कि किस तरह से मास्क और ओहदों के पीछे हम सब एक जैसे हैं।” उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
लोगों का फूटा गुस्सा
बेयर ग्रिल्स का ये ट्वीट ऐसे वक्त में आया है, जब दुनिया भर में किसान आंदोलन को लेकर विदेशी हस्तियां अपना समर्थन किसानों को दिखा रही हैं। अमेरिकन सिंगर रिहाना के एक ट्वीट के बाद कई हस्तियों ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया है। ऐसे में बेयर ग्रिल्स के ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'तुम्हें शर्म आनी चाहिए। यह सही समय नहीं है इस आदमी की तारीफ करने का। अपनी आंखें खोलो और सच्चाई देखो।' एक यूजर ने बेयर ग्रिल्स से पूछा कि 'तुम्हें इस ट्वीट के लिए कितना पैसा दिया गया?' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'अफ़सोस कि भारत के किसानों के साथ उनकी समान मानसिकता नहीं है .. हालांकि हिट एपिसोड बनाने के लिए बधाई।'
पीएम मोदी की तारीफ
बता दें कि 'मैन वर्सेस वाइल्ड (Man Vs Wild)' के पीएम मोदी वाले एपिसोड के प्रसारित होने से पहले बेयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी को लेकर अपनी बात कही थी। उन्होंने कहा था कि वह काफी वक्त से भारत के बड़े फैन रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी जैसे बड़े वैश्विक नेता को जंगल में एडवेंचर के लिए ले जाना उनके लिए सौभाग्य की बात है। इसके साथ ही, बेयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी को पर्यावरण का बड़ा हितैषी बताया था। उन्होंने उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि जंगल में पीएम मोदी को शांत देखकर वह हैरान रह गए थे।
Published on:
06 Feb 2021 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
