
Ranveer singh
नई दिल्ली। चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ( Coronavirus ) ने आज दुनिया के 145 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस महामारी के चलते कई लोगों की जान भी चली गई है। सरकार लोगों को ज्यादा से ज्यादा खुद को सुरक्षित रखने की सलाह दे रही है। भीड़भाड़ जैसे इलाकों में जाने के लिए सख्त मना कर दिया गया है। कोरोना वायरस का डर अब फिल्म जगत पर भी मंडराने लगा है। जब से कोरोना वायरस ने भारत में कदम रखा है तब से एक के बाद एक फिल्मों की रिलीज़ डेट बदली जा चुकी है। कई फिल्मों की शूटिंग को तो बीच में ही बंद करवा दिया गया है।
24 मार्च को डायरेक्टर रोहित शेट्टी ( Rohit Shetty ) की फिल्म 'सूर्यवंशी' ( sooryavanshi ) रिलीज़ होने वाली थी। कोरोना वायरस की वजह से इस फिल्म को रिलीज़ होने से रोक दिया गया। अब खबर आ रही है कि अभिनेता रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) की फिल्म ‘83’ की रिलीज़ को रोक दिया गया है। दरअसल, वायरस बड़ी तेजी से फैलता जा रहा है। जिसके मद्देनजर अब कई सिनेमाघरों को बंद करने का निर्देश आ चुका है। साथ ही अगर कोई भी निर्देशक फिल्म को रिलीज़ करता है तो उसे भारी नुकसान को भुगतना पड़ेगा। फिल्म ‘83’ के फिल्म मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ को आगे बढ़ा दिया है।
खबरों की माने तो इस फिल्म की रिलीज़ डेट 10 अप्रैल थी। साथ ही फिल्म का ट्रेलर 11 मार्च को रिलीज़ किया जाना था। कोरोना वायरस के डर से अभी सभी डेट्स को कैंसिल कर दिया गया है। साथ ही प्रोमोशन को भी टाल दिया है। फिल्म की नई डेट को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बता दें हाल ही में सिनेमाघरों में दो फिल्में रिलीज़ हैं। 'बागी 3’ ( Baaghi 3 ) और 'अंग्रेजी मीडियम' ( Angrezi Medium )। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन वायरस के चलते अधिकतर थिएटर खाली ही पड़े हैं।
Published on:
15 Mar 2020 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
