7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्शन फिल्मों के नाम रहा साल 2024, ‘फाइटर’ सहित इन फिल्मों ने किया धमाल, Pushpa 2 से होगा अंत

Best Action Films Of 2024: ये साल एक्शन मूवीज के नाम रहा। शुरुआत ‘फाइटर’ से हुई और अंत होगा ‘पुष्पा-2’ से। यहां जानें इस साल की बेस्ट एक्शन फिल्मों के बारे में।

3 min read
Google source verification
Pushpa 2

Best Action Films Of 2024: साल 2024 विदाई की दहलीज पर खड़ा है। ये साल एक्शन मूवीज के नाम रहा। इस साल कई ऐसी मूवीज आई जो कि एक्शन से भरपूर रहीं और बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। शुरुआत ‘फाइटर’ से हुई और अंत होगा ‘पुष्पा-2’ से। यहां जानें इस साल की बेस्ट एक्शन फिल्मों के बारे में।

फाइटर

फिल्म जगत के डैशिंग अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी हर फिल्म में दर्शकों को कमाल का एक्शन देने का वादा करते हैं। अभिनेता ने ‘फाइटर’ में जमकर तोड़फोड़ की और दर्शकों के बीच छा गए। साल की शुरुआत में रिलीज हुई सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'फाइटर' में ऋतिक रोशन के साथ लीड रोल में दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर और अनिल कपूर थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।

यह भी पढ़ें: Dharmendra ने शेयर की रेखा की पुरानी तस्वीर, हुई वायरल, मानते हैं परिवार का हिस्सा

सिंघम अगेन

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी एक्शन से भरपूर फिल्म 'सिंघम अगेन' में भर-भरकर एक्शन और धूम-धड़ाका है। अजय देवगन के साथ इस फिल्म में करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के अलावा कई सितारे हैं। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कमाल का रहा है। खास तौर पर अर्जुन कपूर के खलनायकी की जमकर तारीफ हुई। फिल्म 1 नवंबर को दीपावली के अवसर पर रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें: फिर डायरेक्टर बनेंगे Ajay Devgn, अक्षय कुमार होंगे लींडिग स्टार, ब्लॉकबस्टर मूवी की आई डिटेल्स

गुंटूर काराम

इसके अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बेहद लोकप्रिय फिल्म ‘गुंटूर काराम’ साल 2024 में रिलीज हुई शानदार फिल्मों में से एक है। तेलुगु भाषा की एक्शन-ड्रामा फिल्म त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म में सुपरस्टार महेश बाबू के साथ श्री लीला, मीनाक्षी, जगपति बाबू, प्रकाश राज, राम्या कृष्णा, जयराम के साथ अन्य कमाल के सितारे हैं।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2: ‘पुष्पा 2’ ट्रेलर लॉन्च में पुलिस ने भांजी लाठियां, टावर पर चढ़ी भीड़, तस्वीरें आई सामने

सारिपोधा सनिवारम

सारिपोधा सनिवारम, साल 2024 में रिलीज हुई फुल एक्शन फिल्म है। 'सारिपोधा सनिवारम' भारतीय तेलुगु भाषा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। एक्शन फिल्म का लेखन और निर्देशन विवेक आत्रेया ने किया है। डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित फिल्म में लीड रोल नेचुरल स्टार नानी, एसजे सूर्या और प्रियंका मोहन ने प्ले किया। इसके साथ फिल्म में अभिराम गोपी कुमार, अदिति बालन, पी. साई कुमार , सुभालेखा सुधाकर के साथ अन्य सितारे अहम रोल में हैं।

यह भी पढ़ें:Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ का फर्स्ट लुक आउट, खूंखार नजर आए एक्टर, इस दिन होगी रिलीज

पुष्पा 2: द रूल

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा-2’। इसमें अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, धनंजय, जगदीश प्रताप, राव रमेश, अजय, सुनील, अनसूया भारद्वाज, शनमुख और अजय घोष भी अहम रोल में हैं। इसमें भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। ये फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।