लोगों को फूटी आंख नहीं भाते हैं ये TV कपल्स, बेवजह बने रहते हैं ट्रोल्स के निशाने पर
#deepeshbhan 💔 pic.twitter.com/pLp4ddQ8PM
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) July 23, 2022
#rohitashgaud reaction today after the sudden demise of young and healthy actor #deepeshbhan of #babhijigharparhain 💔 pic.twitter.com/9zKsclXth7— Viral Bhayani (@viralbhayani77) July 23, 2022
आसिफ बताते हैं कि 'इसके बाद वो कभी नहीं उठे'. आसिफ ने बताया कि 'इसके बाद उनको अस्पताल में ले जाया गया, जो उनके घर से मुश्किल से पांच मिनट की दूरी पर था, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उन्हे मृत घोषित कर दिया गया'. आसिफ ने आगे बताया कि ‘उसकी आंखों से खून निकल रहा था. इससे साफ पता चलता है कि ये ब्रेन हैमरेज का ही साफ संकेत है'. साथ ही आसिफ ने बताया कि 'डॉक्टर ने कहा कि ये ब्रेन हैमरेज का तगड़ा झटका था. उन्होंने सुबह कुछ नहीं खाया होगा, फिर क्रिकेट में दौड़ते से ब्लड प्रेशर बढ़ गया हो गया होगा. दीपेश एक दम से नीचे गिर गया'.
आसिफ बताते हैं कि ‘वो 40 साल का था. इस उम्र के बाद आपको थोड़ा धीमा होना चाहिए और आपको बहुत ज्यादा मेहनत नहीं कराना चाहिए’. आसिफ दीपेश के बारे में बता करते हुए आगे बताया कि 'उन्हें अभी भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि दीपेश उनके बीच नहीं रहे'. आसिफ ने बताया कि 'उनको ब्लडप्रेशर की समस्या थी, लेकिन कुछ दिन पहले ही उन्होंने पूरे शरीर का चेकअप करवाया था और सब ठीक लग रहा था. मैं अब काम कैसे करूंगा नहीं जानता. ये हम सभी के लिए कठिन समय होने वाला है’. बता दें कि निधन की खबर मिलते ही दोपहर में ‘भाभीजी घर पर हैं’ की पूरी कास्ट और क्रू भान के घर पहुंची.