
भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने
Bhojpuri Actress Suicide Case: भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस रही अमृता पांडे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसे सुनकर फैंस भी हैरान हो जाएंगे। रिपोर्ट में सामने आया है कि आत्महत्या की वजह मौत नहीं है। पहले खबरें थी कि 27 साल की अमृता पांडे ने फंदे से लटकर सुसाइड किया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने से हड़कंप मच गया है। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्ट्रैंगुलेशन यानी गला दबाकर हत्या करने की जानकारी सामने आई है।
भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडे की मौत पर कई समय से सवाल उठ रहे थे। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि एक्ट्रेस की मौत गला घोंटने से हुई है। अमृता पांडे का पोस्टमार्टम उनके पति चंद्रमणि के भागलपुर पहुंचने के बाद करवाया गया था। पहले एफएसएल की टीम ने FIR में इसे आत्महत्या बताया था, पर अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ अलग ही एंगल सामने आया है। ऐसे में दोनों रिपोर्ट के अलग होने की वजह से पुलिस साफ करना चाहती है। कि एक्ट्रेस की मौत आखिर हुई कैसे है। इसी वजह से ये फैसला लिया गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने वाले डॉक्टर से री ओपिनियन लिया जाएगा।
एक्ट्रेस की मौत 27 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। एक्ट्रेस की बॉडी आदमपुर के उनके अपार्टमेंट के फ्लैट में फंदे से लटकी मिली थी। जिसे सबसे पहले उन्हीं की बहन ने देखा था। फिर मौके पर मौजूद लोगों ने बॉडी को उतारा और हॉस्पिटल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Updated on:
04 May 2024 12:42 pm
Published on:
04 May 2024 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
