Bhool Chuk Maaf New Release Date: मैडॉक फिल्म्स और पीवीआरइनॉक्स के बीच कानूनी विवाद के बाद राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ अब ओटीटी नहीं बल्कि सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी। कोर्ट ने थिएटर रिलीज के पक्ष में फैसला सुनाया है।
Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ को कानून विवादों के चलते ओटीटी पर 16 मई रिलीज किया जाना था। लेकिन अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ही रिलीज होगी। जब पहली बार फिल्म की तारीख सामने आई थी तो वो 9 मई थी। लेकिन रिलीज के एक दिन पहले यानी 8 मई को निर्माता कंपनी ने इसे सिनेमाघरों की बजाय सीधे प्राइम वीडियो पर रिलीज करने का ऐलान कर दिया। ऐलान के मुताबिक ये फिल्म 16 मई को ओटीटी पर रिलीज होनी थी, लेकिन इस फैसले के खिलाफ पीवीआर आईनॉक्स ने मैडॉक पर मुकदमा ठोक दिया।
दरअसल, पीवीआर आइनॉक्स, फिल्म निर्माण कंपनी मैडॉक फिल्म्स और फिल्म वितरण कंपनी के खिलाफ अदालत जा पहुंची थी। पीवीआर आइनॉक्स चाहती थी कि ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो और फिल्म निर्माण कंपनी मैडॉक फिल्म्स और फिल्म वितरण कंपनी ने इसे रिलीज होने से मना कर दिया था और पीवीआर और आईनॉक्स ने बॉन्ड के उल्लंघन के लिए मैडॉक फिल्म्स पर 60 करोड़ रुपये का मुकदमा कर दिया था और डिजिटल रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। अब इस पूरे विवाद पर फैसला आ चुका है। साथ ही पीवीआर आईनॉक्स ने 60 करोड़ रुपये हर्जाने की अपनी मांग वापस ले ली है। अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ही रिलीज होगी। ये फिल्म इसी महीने यानी 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिर ओटीटी पर रिलीज होगी। फिल्म का नए सिरे से प्रचार गुरुवार से शुरू होने जा रहा है।
बता दें, इस पूरे मामले से जुड़े सूत्र के हवाले से खबर मिली है कि पीवीआर आईनॉक्स को बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म से कमाई करने के केवल दो हफ्ते ही मिले हैं क्योंकि इस फिल्म को 6 जून को ओटीटी प्राइम वीडियो पर रिलीज करने पर भी सहमति बन गई है। आमतौर पर हिंदी फिल्में सिनेमाघरों मे रिलीज होने के आठ हफ्ते बाद ही ओटीटी पर रिलीज होती है। लेकिन इस बारे में मैडॉक फिल्म्स और पीवीआर आईनॉक्स ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और न ही पत्रिका इसकी पुष्टि करता है। इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ वामिका गब्बी है। वहीं, इस फिल्म में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा ने भी आइटम सॉन्ग दिया है।