2 माह के बच्चे के लिए दूध की जरूरत
भूमि पेडनेकर ने अपनी एक ट्वीटर पोस्ट में लिखा,'2 महीने का बच्चा, मां कोविड से गुजर गई है, बांकुरा के पास मां के दूध की तत्काल आवश्यकता है, पश्चिम बंगाल में स्तनपान कराने वाली माताएं जो सीधे आगे आने के लिए दूध को फ्रीज कर सकती हैं, वह कोलकाता, दुर्गापुर, बांकुरा, बिष्णुपुर से सप्ताह में एक बार दूध एकत्र कर सकती हैं।' भूमि का यह ट्वीट वायरल हो रहा है। फैंस ने इस ट्वीट के जवाब में मदद की पेशकश की है। साथ ही ऐसे सम्पर्क भी शेयर किए हैं, जहां से इस तरह की मदद मिल सकती है।
2 month baby, mother passed from covid,urgently needs breast milk donations near Bankura, West Bengal-lactating mothers who can freeze the milk themselves to directly come forward,he can collect frozen milk once a week from Kolkata, Durgapur, Bankuura, Bishnupur
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) May 20, 2021
DM @RaveenaPatel
नहीं रही 'शूटर दादी' चंद्रो तोमर, भूमि पेडनेकर और तापसी ने जताया शोक
बता दें कि कुछ दिनों पहले भूमि पेडनेकर की मां को कोरोना संक्रमण हो गया था। इस पर एक्ट्रेस ने कहा,'जब मैंने देखा कि वायरस की वजह से मेरी मां दिक्कतों का सामना कर रही है, उस वक्त मैंने खुद से कहा था कि मैं अपने वक्त का समर्पण यथासंभव अधिक से अधिक लोगों को बचाने में करूंगी। अगर हम सुविधाओं से लैस लोग इतनी परेशानियां उठा रहे हैं, तो जरा सोचिए कि दूसरों को कितनी मुश्किलें आ रही होंगी। देश के नागरिक के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम आगे आकर कुछ करें। अपने साथी नागरिकों का साथ निभाना रहना हमारा कर्तव्य है।'
भूमि पेडनेकर को गर्व, दूसरों का जीवन बचाने के लिए लोग हो रहे एकजुट
अपनी पहल कोविड वॉरियर के बारे में उन्होंने कहा, 'देशभर से इतने सारे एसओएस कॉल का आना अच्छा महसूस कराता है। हमारा मिशन अधिक से अधिक लोगों की मदद करना है। मुझे यकीन है कि हम वायरस पर जीत हासिल करेंगे। फिलहाल के लिए हमें एक-दूसरे के साथ खड़े होने और मदद करने की जरूरत है। हमें निरंतर एक-दूसरे की देखभाल करनी होगी।'