1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूप जलोटा ने खोला अपने बालों का राज, जान हैरान हो जाएंगे आप

अनूप जलोटा ब‍िना किसी झ‍िझक के अपने बालों के बारे में घरवालों को पूरी जानकारी देते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Rahul Yadav

Oct 26, 2018

Anup Jalota

Anup Jalota

ब‍िग बॉस सीजन 12 कभी टास्क में हुए झगड़ो को लेकर तो कभी किसी ऐसे विषय पर चर्चा को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। जिनसे कुछ हैरान कर देने वाली कहानियां निकलकर सामने आती हैं। ऐसे में दीपक और अनूप जलोटा के बीच एक टॉपिक पर बातचीत के दौरान एक रोचक बात निकल कर सामने आई है कि उन्होंने 7 लाख रुपए में अपने हेयर ट्रांसप्लांट कराया है।

इस टॉपिक पर करनी थी चर्चा
दरअसल, बिग बॉस के घर के सदस्यों को अनूप जलोटा के स‍िर के बालों का राज का टॉपिक चर्चा करने के लिए दिया गया था।इसमें रोमिल, दीप‍िक, रोहित और अनूप जलोटा मिलकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान दीपक ठाकुर ने अनूप से उनके बालों को लेकर सवाल किया कि 'आपने स‍िर पर जो करवाया है वो कैसे हुआ है' इसी सवाल पर तुरंत रोहित ने भी सवाल दाग दिया कि उन्होंने स‍िर पर क्या कराया है? अनूप जलोटा ने बताया कि उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है।

बालोें के बारे में दी पूरी जानकारी
अनूप जलोटा ब‍िना किसी झ‍िझक के अपने बालों के बारे में घरवालों को पूरी जानकारी देते हैं। वो बताते हैं कि उन्होंने तो 100 रुपये एक बाल के हिसाब से खर्च किया है। लेकिन सुना है 50 रुपये में भी एक बाल के हिसाब से हेयर ट्रांसप्लांट होता है।भजन सम्राट ने आगे बताया, 'मेरे सामने के सारे बाल चले गए थे। इसके बाद मैंने बाल हेयर ट्रांसप्लांट करवाया। सामने की तरफ मेरी दाढ़ी के और साइड के बाल निकालकर लगाए गए हैं। यही वजह है कि जहां दाढ़ी के बाल लगे हैं वो सफेद हैं और दूसरे काले।'