1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जसलीन ने इस सिंगर संग अपने अफेयर की बात छुपाई थी अनूप से, टास्क के दौरान खुला ये राज

अनूप जलोटा अपनी पार्टनर जसलीन को बताते हैं कि उन्हें उनके इस रिश्ते को बारे में पहले से ही अनुमान था।

2 min read
Google source verification
jasleen matharu

jasleen matharu

इन दिनों 'बिग बॉस 12' की सबसे चर्चित जोड़ी भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की है। दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी हैं। जसलीन ने बिग बॉस के घर में आने के साथ ही अनूप संग अपने रिश्ते का खुलासा किया। इनके रिलेशनशिप के चर्चा में होनी की सबसे बड़ी वजह है इनके बीच उम्र का लंबा गैप होना। अब जसलीन की लव लाइफ को लेकर एक और नया खुलासा हुआ है। जिसके बाद से ही ये कपल एक बार फिर चर्चा में आ गया है।

इस टास्क में खुला जसलीन का राज:
दरअसल, 'बिग बॉस' के घर में घरवालों के सीक्रेट से जुड़ा एक टास्क चल रहा था। इस टास्क मे दीपक और शिवाशीष कप्तानी के लिए एक दूसरे से लड़ते नजर आ रहे थे। वहीं इस टास्क के दौरान एक सवाल के बारे में पूछा गया। इस सवाल में लिखा था, 'मेरा एक फेमस सेलेब्रिटी के साथ गहरा रिश्ता था और मेरे अभी के पार्टनर भी नहीं जानते इस बारे में।' शिवाशीष ने इस सवाल के जवाब में जसलीन का नाम लिया, जिसके बाद 'बिग बॉस' ने उन्हें एक प्वाइंट दिया। इस बात पर तुरंत अनूप जलोटा अपनी पार्टनर जसलीन को बताते हैं कि उन्हें उनके इस रिश्ते को बारे में पहले से ही अनुमान था। इसी के बाद ही बातचीत के दौरान अनूप, जसलीन के एक्स के बारे में बोलते हुए दो बार 'सुखी' नाम लेते हैं। जसलीन उन्हें नाम लेने से रोकती हैं।

अनूप से पहले सुखविंदर को डेट कर चुकी हैं जसलीन:
रिपोर्ट्स की मानें तो अनूप से पहले जसलीन सिंगर सुखविंदर सिंह को डेट कर चुकी हैं। वहीं उनके इस रिश्ते को लेकर अनूप कहते हैं कि उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री के लोगों से जसलीन और सुखी जी के रिश्ते के बारे में सुना हुआ था। जानकारी के लिए बता दें कि, सुखविंदर सिंह को इंडस्ट्री में सुखी जी के नाम से भी जाना जाता है।

कमाल खान ने सुखी और जसलीन को लेकर किया ट्वीट:
इस बीच कमाल राशिद खान ने ट्विटर पर ट्वीट कर इस बात को सही बताया है। उन्होंने लिखा, 'जसलीन, सुखविंदर सिंह को एक साल से डेट कर रही थीं और अनूप जलोटा को इस रिश्ते के बारे में नहीं पता था।' वहीं अगर आप जसलीन का इंस्टाग्राम अकाउंट चेक करें तो उनके इंस्टा पर सुखी के साथ कई तस्वीरें मौजूद हैं। वहीं एक फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरे पसंदीदा इंसान।'