बॉलीवुड

बर्थडे गर्ल यामी गौतम के बारे में 5 मजेदार और आश्चर्यजनक फैक्ट!

यामी आईएएस अफसर बनना चाहती थीं लेकिन किस्मत उन्हें फिल्मी दुनिया में ले आई।

2 min read
Nov 28, 2018
yami gautam

अभिनेत्री यामी गौतम आज अपना बर्थडे मना रही हैं। यामी का जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ था लेकिन परवरिश चंडीगढ़ में हुई। इनके पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्म डायरेक्टर हैं। यामी आईएएस अफसर बनना चाहती थीं लेकिन किस्मत उन्हें फिल्मी दुनिया में ले आई।

लॉ की छात्रा:
अपने होमटाउन चंडीगढ़ में यामी गौतम लॉ की छात्रा थीं। पर भाग्य ने उनके लिए कुछ और ही निश्चित किया हुआ था और जीवन ने उन्हें अभिनय का अवसर दे दिया। इसके बाद यामी को एक्टिंग जारी रखने के लिए कानून को बीच में छोडना पड़ा।

ये भी पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा के घर हुई पूजा में जेठानी सोफी टर्नर के देसी अंदाज ने चुराया सबका दिल

ग्रीन इज द वे!

यामी गौतम दिल के स्वास्थ्य से जुड़ी हर बात के लिए काफी सजग रहती हैं। वे हमेशा अपनी जड़ों से जुड़ी रहना चाहती हैं और प्रकृति प्रति कृतज्ञ रहती हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने हिमाचल के अपने घर में खुद का ग्रीनहाउस और ऑर्गेनिक गार्डन स्थापित किया था। इसके अलावा वे पर्यावरण और जानवरों के हित से जुड़े किसी भी अभियान में हमेशा आगे रहती हैं।


नॉट जस्ट अ जिम रॅट!

यामी को सिर्फ जिम की दीवारों के बीच ही बंद रहना पसंद नहीं। वे खुले स्थान में वर्कआउट करना ज्यादा पसंद करती हैं। और इसके लिए थोड़ा क्रेडिट उनके प्रशिक्षक को भी दिया जाना चाहिए कि उन्होंने फिटनेस लवर यामी के लिए ऐसे वर्कआउट्स क्यूरेट किए हैं। वे खुले ग्राउण्ड में व्यापक फंक्शनल और ''बैटल रोप'' वर्कआउट करती हैं।

पोलिंग अराउंड!

यामी गौतम अब एक प्रशिक्षित पोल डांसर हैं। नृत्य और फिटनेस के अपने जुनून को और आगे ले जाते हुए यामी ने नामी कलाकार आरेफा से ट्रेनिंग ली है।

चाय के बिना कुछ नहीं!
जब भी यामी विदेश यात्रा करती है, तो एक किट हमेशा उनके साथ जाती है। भारत की चाय की दीवानी यामी इसके बिना नहीं रह सकतीं और इसी वजह से वे जहां जाती हैं, चाय की किट हमेशा उनके साथ रहती है।

ये भी पढ़ें

जैकलीन के बाद बॅालीवुड की इस हसीना का पोल डांस VIRAL, जून में डाला वीडियो अबतक देख रहे लोग

Updated on:
28 Nov 2018 05:04 pm
Published on:
28 Nov 2018 04:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर