
riteish deshmukh
अभिनेता और मराठी फिल्मों के निर्माता रितेश देशमुख आज अपना 41वां बर्थडे मना रहे हैं। रितेश ने अपना डेब्यू 2003 में 'तुझे मेरी कसम' से किया। अपने कॅरियर के बारे में बता करते हुए उन्होंने बताया, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे पहली फिल्म के बाद दूसरी मूवी मिलेगी, लेकिन मुझे हमेशा ऑफर मिलते रहे। कुछ फिल्में नहीं चलीं और कुछ बहुत अच्छी रही। हर अभिनेता की हिट और फ्लॉप देने की अपनी यात्रा होती है।' आपको बता दे कि वह अपने कॉमिक किरदारों के लिए काफी मशहूर हैं। फिल्मों में उनकी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग को लोग काफी पसंद करते हैं।
जेनेलिया ने रितेश के लिए लिखा ये खास मैसेज
इस खास दिन पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूज़ा ने उन्हें एक खास मैसेज के साथ बर्थडे विश किया है। जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो पति रितेश और दोनों बच्चों के साथ नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने रितेश के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है। उन्होंने लिखा, 'हमेशा मेरे साथ रहने वाले मेरे प्यार...जब तुम 100 साल के हो जाओगे मैं तब भी तुमसे यही बात कहूंगी जो मैं अभी कह रही हूं। तुम मेरा आज और आने वाला कल हो। जन्मदिन मुबारक प्यार...हमेशा तुम्हारी। आपको बता दें कि जेनेलिया लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं। वो अपने परिवार के साथ ज्यादा टाइम स्पैंड करती हैं।'
रितेश और जेनेलिया बॉलीवुड का बेस्ट कपल में से एक है। दोनों सोशल मीडिया पर भी अपनी प्यारी तस्वीर शेयर करते रहते हैं। रितेश और जेनेलिया की 3 फरवरी, 2012 को शादी हुई थी। साल 2014 में दोनों पहली बार पेरेंट्स बने जब जेनेलिया ने एक बेटे को जन्मदिन। पहले बेटे का नाम उन्होंने रियान रखा। इसके बाद साल 2016 में कपल के घर एक और बेटा आया और इसका नाम राहिल रखा।
Published on:
17 Dec 2019 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
