12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नसीरूद्दीन की पहली पत्नी थी पाकिस्तानी, बरसों तक नहीं अपनाया था पहली बेटी को, जानें कौन है वो?

नसीरुद्दीन ने अपनी आत्मकथा 'ऐंड देन वन डे- अ मेमुआर' में अपने जीवन के उन कई पहलुओं को खोला।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jul 18, 2018

Birthday special unknow facts about naseeruddin shah

Birthday special unknow facts about naseeruddin shah

बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह इंडस्ट्री के दमदार एकट्रर्स में से एक हैं। नसीरुद्दीन ने अपने फिल्मी कॅरियर में कई तरह के अभिनय को जिया है। उन्होंने एक्टर से लेकर विलेन तक का किरदार बखूबी निभाया है। नसीरुद्दीन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके दो बेटे इमाद और विवान शाह हैं। इनके बेटों के बारें में तो अक्सर लोग जातने हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पहली संतान एक बेटी है? अगर नहीं तो आइए जानते हैं उनकी बेटी के बारे में...

बेटी का नाम हीबा है:
नसीरुद्दीन के दोनों बेटों बेटों इमाद और विवान शाह को तो आपने तस्वीरों के जरिए देखा होगा। लेनिक बता दें कि उकनी सबसे पहली संतान एक बेटी है। उनकी बेटी का नाम हीबा है। बता दें कि नसीरुद्दीन ने अपनी बेटी को बरसों तक अपनाया नहीं था। ये बात कोई नहीं जानता है कि उनकी पहली पत्नी कौन थी। उसके बारे में सिवाय नसीरुद्दीन के कोई नहीं जानता है।

आत्मकथा ‘ऐंड देन वन डे- अ मेमुआर’ में खोले कई राज:
नसीरुद्दीन ने अपनी आत्मकथा 'ऐंड देन वन डे- अ मेमुआर' में अपने जीवन के उन कई पहलुओं को खोला। अगर वह अपनी इस किताब को न लिखते तो शायद किसी को उनकी पहली पत्नी और बेटी के बारे में पता नहीं चलता। उन्होंने लिखा कि उन्हें अपनी से बड़ी उम्र की पाकिस्तान की रहने वाली परवीन से इश्क हो गया था। इसके बाद उनकी एक बेटी हुई जिसका नाम हीबा है। इन बातों को लिखा और स्वीकार करना नसीरुद्दीन के लिए आसान नहीं होगा।

13 साल पहले ईशान, शाहिद की इस फिल्म में कर चुके हैं काम, ये फेमस एक्ट्रेस भी आई थी नजर

एक्टिंग के अलावा कैटरीना करने जा रही हैं ये काम, सलमान एक्स गर्लफ्रेंड को कर रहे हैं सपोर्ट!

हॉलीवुड के इस स्टार ने प्रियंका को किया था प्रपोज , इंटरव्यू में देसी गर्ल को लेकर कही थे ये बात

रीता भादुड़ी के पार्थिव शरीर के पास बैठ फूट—फूट कर रोई उनकी ये खास दोस्त, घंटो फेरती रही सिर पर हाथ