
Birthday special unknow facts about naseeruddin shah
बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह इंडस्ट्री के दमदार एकट्रर्स में से एक हैं। नसीरुद्दीन ने अपने फिल्मी कॅरियर में कई तरह के अभिनय को जिया है। उन्होंने एक्टर से लेकर विलेन तक का किरदार बखूबी निभाया है। नसीरुद्दीन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके दो बेटे इमाद और विवान शाह हैं। इनके बेटों के बारें में तो अक्सर लोग जातने हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पहली संतान एक बेटी है? अगर नहीं तो आइए जानते हैं उनकी बेटी के बारे में...
बेटी का नाम हीबा है:
नसीरुद्दीन के दोनों बेटों बेटों इमाद और विवान शाह को तो आपने तस्वीरों के जरिए देखा होगा। लेनिक बता दें कि उकनी सबसे पहली संतान एक बेटी है। उनकी बेटी का नाम हीबा है। बता दें कि नसीरुद्दीन ने अपनी बेटी को बरसों तक अपनाया नहीं था। ये बात कोई नहीं जानता है कि उनकी पहली पत्नी कौन थी। उसके बारे में सिवाय नसीरुद्दीन के कोई नहीं जानता है।
आत्मकथा ‘ऐंड देन वन डे- अ मेमुआर’ में खोले कई राज:
नसीरुद्दीन ने अपनी आत्मकथा 'ऐंड देन वन डे- अ मेमुआर' में अपने जीवन के उन कई पहलुओं को खोला। अगर वह अपनी इस किताब को न लिखते तो शायद किसी को उनकी पहली पत्नी और बेटी के बारे में पता नहीं चलता। उन्होंने लिखा कि उन्हें अपनी से बड़ी उम्र की पाकिस्तान की रहने वाली परवीन से इश्क हो गया था। इसके बाद उनकी एक बेटी हुई जिसका नाम हीबा है। इन बातों को लिखा और स्वीकार करना नसीरुद्दीन के लिए आसान नहीं होगा।
Updated on:
18 Jul 2018 03:35 pm
Published on:
18 Jul 2018 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
