28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्थडे स्पेशल : फिल्मों में आने से पहले ये काम करते थे रितेश देशमुख, अभिनेता को बिगडैल समझती थी जेनेलिया

रितेश ने अपने बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत वर्ष 2003 में आई फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से की थी। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा ने ....

3 min read
Google source verification
रितेश देशमुख

रितेश देशमुख

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख मंगलवार को अपना 41वां बर्थडे मना रहे हैैं। रितेश का जन्म 17 दिसंबर, 1978 को महाराष्ट्र के लातुर में हुआ था। वे अपने कॉमिक किरदारों के लिए काफी मशहूर हैं। फिल्मों में उनकी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग को लोग काफी पसंद करते हैं। महाराष्ट्र के दिवंगत मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख और उनकी पत्नी वैशाली देशमुख के बेटे रितेश अपने दोनों भाइयों से अलग राजनीति से दूर ही रहे हैं। बहुत कम लोगों को पता है कि उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत एक आर्किटेक्ट के तौर पर की थी। उन्होंने मुंबई के कमला रहेजा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से आर्किटेक्ट की पढ़ाई की। उसके बाद एक विदेशी आर्किटेक्ट फर्म के साथ जुड़कर एक साल तक प्रैक्टिस की। फिल्मों में ऐक्टिंग और अपना प्रोडक्शन हाउस चलाने के अलावा रितेश एक आर्किटेक्चरल एंड इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म ‘इवोल्यूशन्स’ भी चलाते हैं।

लव स्टोरी
रितेश ने अपने बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत वर्ष 2003 में आई फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से की थी। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा ने लीड रोल निभाया था। दोनों की ही यह पहली फिल्म थी और इसी फिल्म से उनकी लव स्टोरी की शुुरुआत हुई। शादी से पहले दोनों करीब 9 साल रिलेशन में रहे। ‘तेरे नाल लव हो गया’, ‘तुझे मेरी कसम’ और ‘मस्ती’ जैसी फिल्मों में साथ नजर आए रितेश और जेनेलिया ने 2012 में शादी की। हालांकि राजनीतिक और अमीर परिवार की वजह से अभिनेता को जेनेलिया बिगड़ैल समझती थीं। आज इनके दो बेटे राहिल और रिहान हैं।

प्रोडक्शन हाउस खोला
रितेश ने 2013 में मराठी फिल्म 'बालक पालक' के साथ अपने प्रोडक्शन हाउस मुंबई फिल्म कंपनी की शुरुआत की। इस फिल्म से एक निर्माता के तौर पर नई भूमिका की शुरुआत करने वाले रितेश ने 'लय भारी' से मराठी फिल्मों में ऐक्टिंग भी की। इस फिल्म के लिए उन्हें काफी सरहाना मिली थी और कई अवॉर्ड्स भी जीते थे। उन्होंने सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में अपनी वीर मराठी क्रिकेट टीम को भी लांच किया, जिसके सह-मालिक उनके भाई धीरज देशमुख हैं और इसकी ब्रांड एंबेसडर रितेश की पत्नी जेनेलिया हैं।

यादगार फिल्में
रितेश एक दशक से ज्यादा समय से फिल्मी जगत का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 'ग्रैंड मस्ती', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'हाउसफुल 2', 'हाउसफुल 3', 'बैंगिस्तान', 'क्या सुपर कूल हैं हम', 'डबल धमाल', 'जाने कहां से आई है', 'अलादीन', 'अपना सपना मनी मनी', 'एक विलेन' और 'मरजावां' जैसी कई फिल्में की हैं।