scriptBobby Deol reveals Salman Khan advice changed his life | सलमान खान की इस सलाह से बदल गई बॉबी देओल की जिंदगी, एक्टर ने खुद किया था खुलासा | Patrika News

सलमान खान की इस सलाह से बदल गई बॉबी देओल की जिंदगी, एक्टर ने खुद किया था खुलासा

Published: Dec 07, 2021 09:56:55 am

Submitted by:

Archana Pandey

बॉबी देओल ने बताया था कि “मैंने निर्माताओं से मिलना शुरू कर दिया था, लेकिन उन्हें मेरे अंदर काम को लेकर मौजूद भूख नजर नहीं आई। तभी सलमान खान, जिन्हें मैं प्यार से मामू बुलाता हूं। उन्होंने मुझे एक सलाह दी।”

Bobby Deol reveals Salman Khan advice changed his life
Salman Khan and Bobby Deol
नई दिल्ली: सुपरस्टार हीमैन धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे और एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने फिल्म ‘बरसात’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। शुरूआत में तो बॉवी की कई फिल्में हिट हुई, लेकिन फिर धीरे-धीरे उनके करियर ग्राफ नीचे की ओर गिरने लगा और एक वक्त ऐसा आया कि उन्हें काम ही मिलना बंद हो गया। ऐसे में एक तरफ जहां खुद बॉबी परेशान थे। वहीं, उन्हें खाली देखकर उनके बच्चे और पत्नी भी परेशान थे। लेकिन कुछ सालों बाद सलमान खान (Salman Khan) की दी हुई एक सलाह ने बॉबी देओल की जिंदगी बदलकर रख दी थी। आइये जानते हैं इस बारे में।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.