
हॉटनेस को देखते हुए प्रोड्यूसर ने मल्लिका शेरावत से की थी ये डिमांड
मल्लिका शेरावत हरियाणा के एक जाट परिवार से आतीं हैं। उनका असली नाम रीमा लांबा है। उनकी मां का शादी से पहले सरनेम शेरावत था जिसे बाद में उन्होनें मल्लिका नाम के साथ अपना लिया था। वह फिल्मों से पहले कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकीं थी। फिल्मों में उनका पहला रोल करीना कपूर और तुषार कपूर की फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ में था। जहां उनका नाम रीमा लांबा लिखा गया था।
मल्लिका शेरावत को बॉलीवुड में इमरान हाशमी के साथ फिल्म मर्डर से पहचान मिली। इस फिल्म में उनके बोल्ड अंदाज को लेकर चारों ओर बातें होनें लगीं। एक इंटरव्यू में मल्लिका ने बताया था कि इस फिल्म में उनके अंदाज को देखकर उन्हें कई और बोल्ड फिल्मों के ऑफर आने लगे। लेकिन वे करियर के शुरूआती दौर ऐसे और रोल्स नहीं करना चाहती थीं। इसीलिए वे भारत छोड़कर अमेरिका चली गयीं थी।
मल्लिका ने बताया कि एक प्रोड्यूसर ने आईडिया दिया था कि उनकी कमर पर चपाती सेकते हुए दिखाना चाहिए। 'द लव लाफ लिव शो' में मल्लिका बतौर गेस्ट शामिल हुईं थीं। मल्लिका ने इस गाने के बारे में बात करते हुए कहा, उन्होंने ऐसे गाने में काम करने से मना कर दिया था।
लेकिन, यह उन्हें फनी और ओरिजिनल लगा था। मल्लिका ने गाने का आईडिया लेकर आए प्रोड्यूसर के बारे में कहा, ''वो अपनी सोच मुझे बताते हुए कहा, 'बड़ा हॉट गाना है। ऑडियंस को कैसे पता लगेगा कि आप हॉट है? आप इतनी हॉट हैं कि आपकी कमर पर मैं चपाती सेक सकता हूं।
मल्लिका ने आगे कहा, मैंने उनसे कहा मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगी। लेकिन मुझे ये काफी फनी और ओरिजिनल आईडिया था। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत में महिलाओं के हॉट होने का आईडिया काफी अजीब है। मुझे यह समझ में नहीं आता। हां अब सोच बदल रही है और अब बेहतर है। लेकिन जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी, तब ये बहुत अजीब था।
मल्लिका को 'ख्वाहिश' और 'मर्डर' जैसी फिल्मों में काम कर पहचान मिली थी। उन्हें एक समय पर सेक्स सिंबल के रूप में देखा जाने लगा था। एक इंटरव्यू में मल्लिका ने कहा था कि मुझे बोल्ड ऑनस्क्रीन रोल के लिए जज किया गया था। साथ ही मेल को-स्टार्स ने फायदा उठाने की कोशिश की थी।
Published on:
18 Nov 2021 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
