1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शबाना आजमी के करीबी का निधन, बॉलीवुड में छाई शोक की लहर, एक्ट्रेस के घर सितारों का जमावड़ा

अख्तर ने बताया, 'वह 93 वर्ष की थीं और कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से गुजर रही थीं। उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी ...

less than 1 minute read
Google source verification
Shabana Azmi

Shabana Azmi

बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी की मां और उर्दू के मशहूर शायर कैफी आजमी की पत्नी शौकत आजमी का निधन हो गया है। उनकी उम्र 90 साल थी। शौकत के दामाद तथा मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने उनके निधन की जानकारी दी। शुक्रवार शाम जुहू स्थित घर पर निधन हो गया। शौकत काफी समय से बीमार थीं। उनको शनिवार दोपहर सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। यह खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर फेल गई। शबाना के घर बोनी कपूर, सतीश कौशक, तब्बू, मनीषा कोइराला सहित कई स्टार्स पहुंचे।

अख्तर ने बताया, 'वह 93 वर्ष की थीं और कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से गुजर रही थीं। उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ दिनों के लिए उन्हें आईसीयू में भी रखा गया।'

मशहूर शायर कैफी आजमी की पत्नी को लोग प्यार से शौकत आपा कहकर बुलाते थे। शौकत ने मुज्जफर अली की फिल्म 'उमराव जान', एमएस साथ्यु की 'गरम हवा' और सागर साथाडी की फिल्म 'बाजार' में यादगार भूमिकाएं निभाईं। शौकत आखिरी बार फिल्म 'साथिया' (2002) में नजर आईं थीं, जिसमें उन्होंने बुआ का रोल निभाया था।