28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंगना रनौत ने जन्मदिन पर कन्याओं की पूजा कर लिया आशीर्वाद, तस्वीरों ने लूटा फैंस का दिल

कंगना रनौत ( kangana ranaut ) ने कन्याओं को भोजन कर मनाया अपना जन्मदिन बुआ ने गिफ्ट की पहाड़ी टोपी तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Mar 24, 2020

जन्मदिन पर कंगना रनौत ने कन्याओं को खिलाया भोजन

जन्मदिन पर कंगना रनौत ने कन्याओं को खिलाया भोजन

नई दिल्ली। बॉलीवुड क्वीन और पद्मश्री एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ( kangana ranaut ) बीते दिन अपना 33वां जन्मदिन बनाया है। इस बार कोरोनावारस ( Coronavirus ) के चलते कंगना ने हिमाचल में स्थित घर में अपने परिवार संग अपना बर्थडे मनाया। जन्मदिन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में कंगना पूजा करती हुई दिखाई दे रही हैं। उनका ये अंदाज सबको काफी पंसद आ रहा है।

कंगना रनौत ने अपने जन्मदिन के मौके पर घर पर ही एक पूजा रखी थी। पूजा के दौरान कंगना शिवलिंग के पास बैठी दिखाई दी। इस दौरान उनकी मां ने कई तरह के पकवान भी बनाए।

पूजा के दौरान कंगना ने कन्याओं को पूजा के साथ उनका भोजन भी कराया। इस मौके पर कंगना बेहद ही खूबसूरत रंग की पिंक साड़ी में दिखाई दी। इस साड़ी के साथ कंगना ने गोल्ड का नैकलेस भी पहना था। मिनिमल मेकअप के साथ कंगना बेहद ही खूबसूरत लग रही थी।

कंगना के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी बहन रंगोली ने ट्वीट कर कंगना के खास गिफ्ट के बारें में भी बताया। कंगना की बुआ जी ने उन्हें एक पहाड़ी टोपी दी। जिसे देख कंगना काफी इमोशनल हो जाती है। उन्होंने इस खास तोहफे के लिए अपनी बुआ को शुक्रिया भी कहा। वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही 'थलाइवी' ( Thalaivi ) में दिखाई देंगी। इस फिल्म में कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता ( Jayalalitha ) के किरदार में नज़र आएंगी। बता दें 2016 में जयललिता ने दुनिया का अलविदा कह दिया था।