
‘राम लखन’ की एक्ट्रेस ने काट ली थी नस, मुश्किलों में फंस गए थे सुभाष घई
आपने फिल्मों में तो अक्सर देखा होगा कि हीरो या हीरोइन अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश करते हैं। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि कोई अभिनेत्री निर्देशक से परेशान होकर अपनी हाथ की नस काट ले। लेकिन ऐसा सच में हुआ है। सुभाष घई के निर्देशन में बनी फिल्म 'राम लखन' में कलाकारों की फौज थी। इस फिल्म में अनिल कपूर , जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित और डिंपल कपाड़िया के अलावा अनुपम खेर, सतीश कौशिक, परेश रावल, अमरीश पुरी, गुलशन ग्रोवर, सोनिका गिल, राखी भी थीं।
फिल्म में इतने सारे कलाकारों को संभाल पाना आसान नहीं होता है, मगर सुभाष घई जैसे मंझे हुए डायरेक्टर ने इन सभी कलाकारों से सूबसूरत तरीके से ऐक्टिंग करवाई, और जब फिल्म रिलीड हुई तो इसने सफलता के झंडे भी गाड़ दिए। आज इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 33 साल हो चुके हैं, इस फिल्म का गाने और इस फिल्म की स्टोरी को आड भी लोग पसंद करते हैं। मगर कम लोग ही उस घटना के बारे में जानते हैं जो कि फिल्म मेकिंग के दौरान हुई थी, उस वक्त इस घटना ने खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं।
सुभाष घई के लिए कहा जाता है कि वो जानते हैं कि कलाकरों से कैसे काम करवाना है। इतना ही नहीं वह आज भी समय के पाबंद व्यक्ति हैं। सेट पर उन्हें सब कुछ समय पर चाहिए होता है। तमाम बड़े एक्टर्स सुभाष के व्यवहार से वाकिफ थे और फिल्म को गंभीरता से ले रहे थे। सभी सेट पर सही वक्त पर पहुंचते थे। लेकिन एक्ट्रेस सोनिका गिल सेट पर लेट पहुंचती थीं। सिर्फ इतना ही नहीं, वो सेट पर हमेशा हंसी-मजाक में बिजी रहती और अपने किरदार को बिलकुल गंभीरता से नहीं लेती थीं। निर्देशक सुभाष घई ने सोनिका को पहले कई बार समझाया लेकिन वह उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेती थीं।
यह भी पढ़ें:पत्नी पत्रलेखा के साथ राजकुमार राव ने शेयर कि तस्वीर, लोग लेने लगे मजे तो डिलीट कर दी पोस्ट
एक दिन फिल्म के गाने को फिल्माया जाना था, सोनिका के आलावा सभी कलाकार समय पर पहुंच चुके थे। सुभाष इस बात से गुस्सा थे। शूटिंग शुरु हुई तो लगातार सोनिका शॉट नहीं दे पा रहीं थी। सुभाष घई को अब गुस्सा आ गया था और वह सबके सामने उन्हें डांटने लगे। इसके बाद फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर रैप अप पार्टी रखी गई जिसमें सोनिका पहुंची थी और उनका सामना एक बार फिर सुभाष घई के साथ हो गया। बात बहुत बढ़ गई। सोनिका को लगा कि सुभाष घई जानबूझकर उन्हें सबके सामने अपमानित कर रहे हैं। ये बात सोनिका को बुरी लगी, वो मेकअप रूम में जाकर पहले तो खूब रोई, फिर गुस्से में आकर उन्होंने अपने हाथ की नस काट ली।
आनन-फानन में सोनिका को अस्पताल ले जाया गया। इस हादसे के बाद सभी अखबारों के पन्नों पर ये खबर छपी थी। जब सोनिका से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ कहने से इनकार कर दिया जबकि सुभाष घई ने सोनिका द्वारा कलाई काटने की बात को माना लेकिन उन्होंने कहा कि सोनिका ने अपनी निजी समस्याओं के चलते हाथ की नस काटी थी।
यह भी पढ़ें: श्वेता तिवारी के 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं' वाले बयान पर भड़के हिंदू संगठन, दी धमकी
Published on:
27 Jan 2022 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
