8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने शेयर किया न्यू हेयर लुक, तस्वीर देख निर्देशक अनुभव सिन्हा बोले-‘ये क्या कर लिया ?’

फिल्म 'थप्पड़' ( Thappad ) की हीरोइन तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu ) ने काटे अपने बाल सोशल मीडिया पर पोस्ट की न्यू लुक की फोटो

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Apr 04, 2020

Taapsee Pannu New Look

Taapsee Pannu New Look

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते सभी लोग घरों में है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी आइसोलेशन में हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर सभी काफी एक्टिव हैं। आइसोलेशन के दौरान कैसे वो अपना समय बीता रहे हैं अपनी वीडियोज और तस्वीरों के माध्यम से अपने फैंस को इस बात की जानकारी दे रहे हैं। इसी बीच एकट्रेस तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu ) ने एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर पर बड़े ही जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं।

दरअसल,कुछ समय पहले ‘थप्पड़’ ( Thappad ) की हीरोइन तापसी ने अपने बालों का रंग पर्पल और नीला करवा लिया था। जिन्हें उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर फ्लॉन्ट भी किया था। उनका कहना था कि वो अपने बालों के साथ अक्सर एक्सपेरिमेंट करती ही रहती हैं। लेकिन अब उन्होनें एक और तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्होंने कलर किए लंबें बालों को काट दिया है। इस तस्वीर में आप उनके छोटे बाल देख सकते हैं। तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में तापसी ने लिखा है-‘ एक्सपेरिमेंट के बाद मेरे बाल ज्यादा समय तक वैसे नहीं रह पाए इसलिए मैंने उन्हें काट दिया। मैंने सुना है कि कुछ लोग अपने बालों की लंबाई को लेकर काफी परेशान रहते हैं लेकिन मुझे लगा ये तो घर की खेती है और मुझे मेरे पजांबी जीन पर पूरी तरह से भरोसा है। इसलिए मैंने इन्हें काट दिया।’

उनकी इस तस्वीर पर बॉलीवुड से रिएक्शन आने शुरू हो गए है। जिसमें फिल्म ‘सांड की आंख’ ( Sand Ki Ankh ) में रह चुकी उनकी को-एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ( Bhumi Pednekar ) ने कमेंट करते हुए पूछा-'एक मिनट क्या ये थ्रोबैक तस्वीर या तुमने अपने बाल काट लिए हैं?। भूमि के बाद फिल्म थप्पड़ के निर्देशक अनुभव सिन्हा ( Anubhav Sinha ) ने बड़े ही गजब अंदाज में कहा 'जे का कललिया' यानी की ये क्या कर लिया। तापसी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही हैं। जिस पर फैंस और बॉलीवुड उनके लुक पर कई प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।