
,,
नई दिल्ली। बॉलीवुड में एक्ट्रेस जहां अपनी अदायगी को लेकर चर्चे में रहती है तो वहीं वो अपनी फीस को लेकर भी हमेशा सुर्खियो में छाई रहती है और इसके बाद भी एक्ट्रेस को शिकायत बनी रहती है कि उन्हें एक्टर्स की तुलना में कम फीस मिलती है। हाल ही में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने इस मुद्दा को उठाया था जिसमें उन्होनें कहा था कि अभिनेत्रियों को एक्टर्स की तुलना में आधे या चौथाई फीस मिलती है। ऐसे में जानते हैं कि आखिर एक्ट्रेस को एक फिल्म करने के लिए कितनी फीस मिलती है...
दीपिका पादुकोण- बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम पहले नंबर पर है। दीपिका आज के समय की सबसे महँगी एक्ट्रेस मे से एक हैं। दीपिका पादुकोण उन स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने एक साल में अंदर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और अपने करियर की बेस्ट फिल्में दे डालीं। दीपिका एक फिल्म के 14-15 करोड़ रुपए लेती हैं।
कंगना रनौत- बॉलीवुड में महिलाओं के लिये हमेशा उनकी अवाज बनकर उठने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) इन दिनों जयाललिता की बायोपिक थलाइवी को लेकर काफी व्यस्त है लेकिन इस फिल्म में वो काम करने का 24 करोड़ रुपये ले रही हैं। खबरों के मुताबिक उन्हें तमिल और हिंदी भाषा के लिए ये पैसे दिए जा रहे हैं और यह एक्ट्रेस को मिलने वाली फीस में सबसे ज्यादा भी हो सकती है।
करीना कपूर- करीना कपूर(Kareena Kapoor) इन दिनों फिल्मों के अलावा डांस रियलिटी शो को भी जज कर रही हैं । करीना कपूर आने फिल्मों में 'गुड न्यूज' और 'तख्त' 'अंग्रेजी मीडियम' और 'लाल सिंह चड्ढा' भी है । करीना एक फिलें का 14- से 15 करोड़ चार्ज करती हैं।
प्रियंका चोपड़ा- बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में धमाल मचाने वाली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सूचियों में भी पहली भारतीय हैं। उनकी विशाल लोकप्रियता और कड़ी मेहनत के कारण, बॉलीवुड निर्माता उन्हें मुहंमांगी कीमत देने के लिए तैयार रहते हैं। हॉलीवुड में कदम रखने बाद प्रियंका ने फिल्म द स्काई इज पिंक से बॉलीवुड में कमबैक किया है वो एक फिल्म का 15 से 16 करोड़ चार्ज करती है।
आलिया भट्ट- कई खबरों के अनुसार आलिया भट्ट (Alia Bhatt)को भी एक फिल्म के लिए 7 करोड़ रुपये फीस दी जाती है लेकिन अब उनकी भी लोकप्रियता बढ़ने लगी है वो एक फिल्म का 13 करोड़ लेती हैं।
कैटरीना कैफ- कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं।' भारत' की सफलता के बाद एक्ट्रेस के लिए सबकुछ अच्छा जा रहा है।फिल्मों में उनकी डिमांड बढ़ गई है। फिल्म भारत से पहले उन्होंने अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी, टाइगर जिंदा है, टाइगर, राजनीति, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा आदि हिट फिल्में दी है। कैटरीना की आने वाली फिल्मों में सूर्यवंशी शामिल है। कटरीना एक फिल्म का 12 करोड़ चार्ज करती है।
Updated on:
12 Dec 2019 02:57 pm
Published on:
12 Dec 2019 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
