5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब बॉलीवुड अभिनेत्रियां हुईं प्रेग्नेंट, किसी ने पानी के अंदर तो किसी ने योग कर कराया दिलचस्प फोटोशूट

बॉलीवुड अभिनेत्रियों का हर अंदाज सुर्खियां में रहता है। उनका हर एक स्टाइल खूब सुर्खियां बंटोरता है। यही नहीं प्रेग्नेंसी में भी इन अभिनेत्रियों का अतरंगी और मजेदार स्टाइल देखने को मिला। प्रेग्नेंट होने पर कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने फोटोशूट करवाया था। जिसमें उनका अंदाज देख लोग हैरान रह गए थे।  

3 min read
Google source verification
Bollywood Actresses Weird Photoshoot

Bollywood Actresses Weird Photoshoot

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपने खास अंदाज के लिए जानी जाती है। उनकी हर अदा के लोग दीवाने हो जाते हैं। अभिनेत्रियां जो भी करती हैं वो उनका स्टाइल बन जाता है। एक्ट्रेसेस का ग्लैमरस अंदाज उनकी प्रेग्नेंसी में देखने को मिलता है। कुछ समय से एक अलग ही तरह का ट्रेंड शुरु हो गया है। जब भी कोई अभिनेत्री मां बनती है। वो एक फोटोशूट करवाती हैं। जिसमें उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिलता है। बॉलीवुड में हाल ही में कई अभिनेत्रियों ने बच्चों को जन्म दिया है, लेकिन इससे पहले वो अपने फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में आ चुकी हैं।

करीना कपूर खान

हाल ही में एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने दूसरे बेटे जहांगीर अली खान को जन्म दिया है। करीना अपनी प्रेग्नेंसी में काफी स्वस्थ रही हैं। उन्होंने अपनी दोनों ही प्रेग्नेंसी को खूब एन्जॉय किया है। जहां पहली प्रेग्नेंसी में करीना का कफ्तान लुक वायरल हुआ था। वहीं इस बार प्रेग्नेंसी में योग करते हुए करीना के फोटोशूट ने सबका दिल जीत लिया। जहांगीर के जन्म से पहले बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए करीना ने योग फोटोशूट कराया था। जिसमें आसान करते हुए करीना बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही थीं। करीना के चेहरे पर भी खूब ग्लो देखने को मिल रहा है।

समीरा रेड्डी

समीरा रेड्डी का नाम भी उन अभिनेत्रियों में से एक हैं। जिन्होंने प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में पानी के अंदर फोटोशूट कराकर सभी को हैरान कर दिया था। अंडरवाटर में समीरा ने बिकनी पहने एक से बढ़कर एक पोज दिए थे। इस फोटोशूट में समीरा काफी स्टनिंग लग रही थीं।

यह भी पढ़ें- यह हॉट एक्ट्रेस बॉलीवुड में रही फ्लॉप, अब करती यह यह काम, विजय माल्या से खास कनेक्शन

अनुष्का शर्मा

प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी फोटोशूट करवाया था। अनुष्का ने वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था। मैगजीन के फ्रंट पेज के लिए अनुष्का ने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए खूब पोज दिए थे। इन तस्वीरों के लिए अनुष्का ने बड़े और ढीले-ढाले कपड़ों का लुक कैरी किया था। जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं।

लीजा हेडन

एक्ट्रेस लीजा हेडन अक्सर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। हाल ही में लीजा हेडन ने अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया है। तीसरे बच्चे के जन्म से पहले लीजा हेडन ने बीच किनारे एक फोटोशूट करवाया था। बीच के पास बैठकर बेबी के साथ लीजा ने अपने दोनों बच्चों के साथ बिकनी में फोटोशूट करवाया था। फोटो में लीजा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुईं दिखाई दी थीं।

यह भी पढ़ें- दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान सेलिना ने देखी थी एक साथ तीन मौतें, पिता की मौत ने छीन ली थीं चलने की क्षमता

सलीना जेटली

एक्ट्रेस सलीना जेटली अपनी बोल्डनस की वजह से जानी जाती थीं। बेशक आज सलीना फिल्मी दुनिया से दूर हो चुकी हैं, लेकिन उनकी हॉटनेस और बोल्डनेस आज भी बरकरार है। हाल ही सलीना जेटली प्रेग्नेंट हुई थीं। उन्होंने बाथटब में लेटे हुए अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए फोटोशूट कराया था। सलीना का ये फोटोशूट काफी वायरल हुआ था।