22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special: सर्जरी से बिगड़ा चेहरा, पहचनना हुआ मुश्किल, धर्म परिवर्तन कर छोड़ी एक्टिंग, जानें कौन है ये फेमस एक्ट्रेस

Birthday Special: सलमान खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद इस एक्ट्रेस ने सर्जरी करवाई, अब धर्म परिवर्तन कर फिल्म इंड्सट्री भी छोड़ चुकी हैं...

less than 1 minute read
Google source verification
bollywood_ayesha_takia_face_surgery_difficult_recognize_salman_khan_actress_married_after_converting_religion.jpg

ये एक्ट्रेस आज मना रही अपना 38वां जन्मदिन

Birthday Special: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। इन्होनें 23 साल की उम्र में शादी कर अपना घर बसा लिया था। इसके बाद इन्होंने फिल्म इंड्स्ट्री भी छोड़ दी। ये एक्ट्रेस वहीं हैं जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से इंड्स्ट्री में हंगामा मचा दिया था। हम बात कर रही हैं सलमान खान की एक्ट्रेस और फिल्म 'वॉन्टेड' की आयशा टाकिया की। एक्ट्रेस ने चेहरे की सर्जरी करवाई इसके बाद उन्हें पहचानना भी मुश्लिक हो गया।

आयशा टाकिया का जन्म 10 अप्रैल 1986 को मुंबई में हुआ था। आयशा टाकिया ने इंड्स्ट्री में कम समय मे बड़ी पहचान बनाई है। उन्होंने 'टार्जन द वंडर कार' से बालीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन फैंस को झटका तब लगा जब आयशा टाकिया अचानक इंड्स्ट्री से गायब हो गई। फिर जब वह फैंस के सामने आई तो उन्हें कोई पहचान नहीं पाया। एक्ट्रेस ने अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवा ली थी जिस वजह से उनका चेहरा काफी अजीब न पहचानने वाला हो गया था।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने शुरू की नव्या नंदा की शादी की तैयारियां! इस एक्टर संग लेंगी सात फेरे

आयशा टाकिया ने एक बार फिर फैंस को तब हैरान किया था, जब 23 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने धर्म परिवर्तन कर साल 2009 में फरहान आजमी से शादी कर एक्टिंग से दूर हो गईं। इसके बाद उन्हें आखिरी बार 'आप के लिए हम' फिल्म में देखा गया था।