थाई सिल्ट गाउन पहन कर बॉलीवुड डिवास ने बढ़ाया पारा, उन्हें देख हर कोई बोला “हाय गर्मी”
मुंबईPublished: Aug 17, 2021 11:39:32 am
बॉलीवुड की हसीनाएं अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी खूब चर्चा बटोरती है। वहीं जब बॉलीवुड डिवास थाई सिल्ट गाउन पहन कर आ जाती है तो हर कोई उनकी खूबसूरती देख दंग रह जाता है। हम आपको ऐसी ही कुछ डिवास के बारे में बता रहे है जिन्होंने थाई सिल्ट गाउन पहन कर पारा बढ़ा दिया।
बॉलीवुड और बॉलीवुड की हसीनाएं हमेशा कुछ अलग और एक्सपेरिमेंट करने में पीछे नहीं हटती, चाहे वो एक्सपेरिमेंट फिल्म के लिए हो या फिर फेशन के लिए ये हमेशा से ही आगे रहते है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के फैशन का डंका तो पूरी दुनिया में बजता है, ये अपने ड्रेसिंग सैंस से हर किसी को अपनी दंग कर देते है। चाहे वो किसी फैशन शो का इवेंट हो या फिर किसी फिल्म का प्रीमियर बॉलीवुड की हसीनाएं कहीं पीछे नहीं रहती है। थाई सिल्ट गाउन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के फेवरेट ड्रेस में से आता है तभी तो वह इससे पहनने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है।हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने थाई सिल्ट गाउन पहन हर किसी को उन्हें मुड मुड के देखने पर मजबूर कर दिया।