15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ranbir और Deepika की पुरानी तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खींचा सबका ध्यान, वायरल हुई फोटो

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) की थ्रोबैक तस्वीर हो रही है वायरल फैंस को खूब पसंद आ रही दोनों साथ में ये तस्वीर

2 min read
Google source verification
Deepika Padukone And Ranbir Kapoor Viral Throwback Picture

Deepika Padukone And Ranbir Kapoor Viral Throwback Picture

नई दिल्ली। बॉलीवुड में अक्सर देखा गया है कि जब बड़े पर्दे पर दर्शक जोड़ी को पसंद करने लगते हैं। तो कहीं ना कहीं उनके लिंकअप की खबरें भी सामने आने लगती हैं। अक्सर ये खबरें सच नहीं होती है। लेकिन कई बार इन खबरों को सच होते हुए भी देखा गया है। बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) और रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) भी एक ऐसी ही जोड़ी है। बड़े पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री और बॉन्डिंग दर्शकों का दिल जीत लेती है। दोनों को साथ देख सब उन्हें बेस्ट कपल कहने लगते है। कुछ समय बाद दोनों के रिलेशन में आने की खबरें भी सामने आई। लेकिन आज दोनों के ही रास्ते एक-दूसरे से पूरी तरह से अलग हो चुके हैं।

लेकिन सालों बाद फिर से सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को याद किया जा रहा है। दरअसल, दीपिका और रणबीर ( Deepika Ranbir Photo ) की एक पुरानी तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में रणबीर के हाथ में गिटार है। दोनों ही कैमरा के सामने पोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये तस्वीर तब की है जब दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वैसे अक्सर दोनों को साथ में ही स्पॉट किया जाता था। कुछ समय बाद दोनों के रिश्तों में काफी कड़वाहट आ गई। कई विवादों के बाद दोनों को अलग होना पड़ा। दीपिका ने रणबीर कपूर संग हुए ब्रेकअप ( Deepika Ranbir Breakup ) को लेकर इंटरव्यू में अपनी बिगड़ी हालत के बारें में भी बताया था। इस जोड़ी ने ये 'जवानी है दीवानी' ( Yeh Jawani Hai Deewani ), 'तमाशा' ( Tamasha )और 'बचना ऐ हसीनों' ( Bachna Ae Haseeno ) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। इन तमाम फिल्मों में इस जोड़ी को काफी पसंद किया गया।

रणबीर से अलग होने के बाद दीपिका बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) संग शादी कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। वहीं एक्टर रणबीर कपूर भी एक्ट्रेस आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) संग डेट कर रहे हैं। दोनों की ही शादी के खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं।