21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special: सलमान खान के लिए भगवान बना था ये ‘देसी माइकल जैक्सन’, शादीशुदा होकर नयनतारा से किया प्यार!

Birthday Special: बॉलीवुड में सलमान खान के डूबते करियर को इस डांसर ने बचाया था, शादीशुदा होकर भी एक्ट्रेस नयनतारा के प्यार में पागल हो गया था ये सुपरस्टार...

less than 1 minute read
Google source verification
bollywood_prabhu_deva_birthday_dancer_save_salman_khan_carrier_sinking_love_actress_nayanthara.jpg

ये डांसर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं

Prabhu Deva Birthday: बॉलीवुड के देसी 'माइकल जैक्सीन' के नाम से मशहूर डांसर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। ये वहीं सुपरस्टार डांसर है जिन्होंने फिल्म इंड्स्ट्री के भाईजान यानी सलमान खान के डूबते करियर की नैया को पार लगाया था। हम बात कर रहे हैं साउथ और बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर और डांसर प्रभु देवा की। प्रभु देवा वही हैं जिन्होंने शादीशुदा होकर एक्ट्रेस नयनतारा को अपना दिल दे दिया था।

प्रभु देवा का जन्म 3 अप्रैल 1973 को मैसूर में हुआ था। सलमान खान के लिए भगवान बन गए थे प्रभु देवा। ये बात है 2002 से 2007 की। जब सलमान खान की बैक टू बैक 8 फिल्में फ्लॉप हुई थी। उनका अच्छा खासा करियर डूब रहा था ऐसे में प्रभु देवा ने 2008 में हिंदी में वांटेड फिल्म बनाई और सलमान खान की गाड़ी इसी फिल्म की वजह से ट्रैक पर आ आई। वांटेड ने लगभग 60 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसी ही प्रभु देवा की लाइफ में भी प्यार ने दस्तक दी थी। वह शादीशुदा होकर भी एक्ट्रेस नयनतारा के प्यार में पढ़ गए थे। कहा जाता है कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे हैं पर कभी ये खुलकर सामने नहीं आया। ये खबरे केवल खबरें बनकर रह गई।

यह भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी ने प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच फोटो की शेयर, लिखा- मेरे लिए यह एक...

कहा जाता है कि प्रभु देवा की पत्नी ने नयनतारा पर कई आरोप भी लगाए थे और मीडिया को काफी इंटरव्यू भी दिए थे।